हर फेस्टिव सीज़न में सेल लगती है और इस सेल का फायदा भी लोग काफी उठाते हैं। अगर आप भी इस बार के फेस्टिव सीज़न की सेल का फायदा उठाते हुए माइक्रोवेव ओवन खरीदने की प्लानिंग कर रही हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें। क्योंकि सेल में बहुत सारी बातें होती हैं जो आपको नहीं बताई जाती है। इसलिए खुद से इन बातों के बारे में पूछे और त्यौहारी छूट में खरीदें सबसे बेस्ट ओवन।
हर घर में होता है माइक्रोवेव
माइक्रोवेव अब हर घर में होता है। केक बनाने के लिए यूज़ होने वाला माइक्रो ओवन आज किचन का सबसे जरूरी एप्लायंस बन गया है। बैचेलर्स के लिए तो यह एक जरूरी चीज है जिसमें हर चीज बेक हो जाती है। इसने किचन का काम तो आसान बना ही दिया है साथ ही किचन में बनने वाली रेसिपीज़ की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है। इस कारण ही माइक्रोवेव ने 1991 के समय भारतीय बाजार में प्रवेश करने के कुछ समय बाद ही अपनी खास जगह यहां बना ली और फेस्विट सीज़न के सेल में सबसे ज्यादा यही चीज बिकती है।
कुछ चीजों का रखें ख्याल
फेस्टिव सीज़न में सेल इसलिए लगती है क्योंकि दुकानदार अपना माल बेचना चाहते हैं। साथ ही इस मौसम में हर किसी को बोनस मिलता है। इस बोनस में से अपना हिस्सा निकालने के लिए फेस्टिव सीज़न की सेल लगती है। लेकिन इस सेल में चीजों को खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखा जाता है। खासकर जब माइक्रोवेव खरीद रही हैं तो कुछ बातों का जरूर ख्याल रखें।
- सबसे पहले तो यह जानें कि माइक्रोवेव कितने प्रकार के होते हैं।
- आपको किस तरह के माइक्रोवेव की जरूरत है, यह तय कर लें।
- मार्केट में किस दाम में बिक रही है और छूट के साथ कितने में बिक रही है।

माइक्रोवेव के प्रकार
माइक्रोवेव तीन तरह के होते हैं। इसलिए सबसे पहले यह तय कर लें कि आपको कैसा माइक्रोवेव चाहिए।
- सोलो / कन्वेंशनल माइक्रोवेव (1 9 -23 लीटर)- यह माइक्रोवेव छोटा होता है और इसे आसानी से आप ऑपरेट कर सकती हैं। इसकी कीमत भी अधिक नहीं होती है और यह हर किसी के बजट में आसानी से आ जाता है। इसमें बेकिंग और ग्रिलिंग को छोड़कर डिफ्रॉस्टिंग फूड और खाना गर्म करने जैसे बेसिक कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस तरह के माइक्रोवेव 4000 से 5000 रूपए में मिल जाते हैं। बैचेलर्स के लिए ये माइक्रोवेव सही हैं और अगर आप शहर में रह रही हैं तो आपके लिए भी बेस्ट है।
- ग्रिल माइक्रोवेव (18-28 लीटर)- यह सोलो माइक्रोवेव से पूरी तरह से अलग होता है। इसमें आप बेक, ग्रिल और टोस्टिंग भी कर सकती हैं। ये आपको फिलहाल बाजार में 5,000 रूपए से 15,000 रूपए तक की कीमत के साथ मिल जाएंगे।
- कंवेक्शन माइक्रोवेव- यह माइक्रोवेव का सबसे एडवांस वर्ज़न है। इसे आप हर तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल बारबेक्यू से लेकर खाना पकाने तक के लिए होता है। यह थोड़ा महंगा होता है। लेकिन बेस्ट होता है। इसकी कीमत 9,000 रूपए से 25,000 रूपए के बीच है।

कन्वेंशनल VS कंवेक्शन
अब आप सोच रही होंगी कि कन्वेंशनल और कंवेक्शन में क्या अंतर है। कन्वेंशनल माइक्रोवेव में बेसिक माइक्रोवेव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है जिससे खाने को गर्म करने के लिए गर्म हवा छोड़ जाता है। दूसरी ओर कंवेक्शन माइक्रोवेव के पास गर्म हवा को अवन में फैलाने के लिए एक हीटिंग एलिमेंट के साथ फैन भी होता है। जिसकी वजह से फूड एकसमान पकता है।
इन तीनों माइक्रोवेव में से सोलो माइक्रोवेव और कंवेक्शन माइक्रोवेव फिलहाल बाजार में सबसे लोकप्रिय हैं।
ऑनलाइन लें कि ऑफलाइन
अब बात आती है कि माइक्रोवेव ऑनलाइन लें कि ऑफलाइन?
वैसे तो ऑनलाइन सेल ज्यादा फायदेमंद होती है। लेकिन बिजली के समान हमेशा ऑफलाइन लें तो बेस्ट होता है। इसलिए पास के ही मार्केट में जाएं और ऑफलाइन ओवन खरीदें। अगर मार्केट ऑनलाइन की तुलना में महंगा पड़ रहा है तो सबसे पहले जाकर पूरी तहकीकात कर लें और फिर ऑनलाइन ऑर्डर करें। जब वह आ जाए तो उसे अच्छे से देख लें। अगर आप प्रोडक्ट से संतुष्ट हैं तो रख लें नहीं तो रिटर्न कर लें।
तो फिर देर किस बात की है आज ही माइक्रोवेव ओवन खरीदने की रिसर्च शुरू करें और इस फेस्टिव सीज़न अपने घर एक अच्छा माइक्रोवेव ले आएं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों