Kitchen Hacks: किचन से हटा दें ये पांच चीज़ें, हमेशा करती हैं खाने को खराब

क्या आपका खाना भी जल्दी खराब हो जाता है? कहीं आपके किचन में रखी ये चीजें तो नहीं हैं जिम्मेदार?

item that spoil food fast

हम जब भी खाना बनाते हैं तो ऐसा तो ही है कि कई बार ज्यादा खाने को स्टॉक करके रखते हैं। चाहे किचन में हो या फिर फ्रिज में। अब कुछ बच गया है तो हमारी कोशिश रहती है कि वे चीजें ज्यादा दिनों तक भी चलें। लेकिन कई बार सब कुछ ठीक से रखने के बाद भी खाना बहुत जल्दी खराब हो जाता है। किचन में रखी सब्जियां और कच्चे फल भी बहुत जल्दी खराब होने लगते हैं।

अब इनमें से एक कारण हो सकता है किचन का गर्म टेंपरेचर , लेकिन दूसरा कारण आपको पता है क्या? आपके किचन में ऐसी कई चीजें जाने-अनजाने में रखी होती हैं, तो बाकी खाने को भी खराब करती हैं और खुद भी सड़ जाती हैं।

अगर आपको पता हो कि आपके किचन स्लैब पर रखी हुई ऐसी क्या चीज है जो आपके खाने को खराब कर सकती है, तो आप उसका हल आसानी से निकाल सकते हैं। अपने किचन से इन चीजों को हटा देंगे तो आपका तैयार खाना और बाकी सब्जियां भी खराब नहीं होंगी। इस आर्टिकल में आपको आपको उन्हीं 5 चीजों के बारे में बताएंगे।

1. कच्चा मीट कर सकता है खाना खराब

raw meet can spoil food

कच्चे मीट में कई सारे बैक्टीरिया होते हैं, तो आसानी से साफ करने पर नहीं निकलते हैं। अगर आपने अपने खाने के आसपास लंबे समय तक कच्चा मांस रखा होगा तो वो आपका खाना भी खराब करेगा और खुद भी जल्दी सड़ने लगेगा। बैक्टीरिया के ही कारण कच्चा मांस हमेशा तेजी से खराब होता है। इसलिए मीट लाने के बाद उसे गर्म पानी से धोकर तुरंत बनाने की सलाह दी जाती है।

2. बेरीज कर सकती हैं खाना खराब

berries can spoil food

आप बाजार से खूब सारी बेरीज लाए हैं और उन्हें आपने किचन के काउंटर पर ऐसे ही छोड़ा दिया है, तो वह 1-2 दिन में ही खराब होने लगेंगी। ऐसा नमी के कारण होता है जिससे उनमें फंगस लगने लगती है। बेरीज पानी से भरपूर होते हैं और आसपास की नमी को भी आसानी से सोख लेते हैं। अगर ये खराब हुईं तो इसमें बनने वाला बैक्टीरिया आपके खाने को भी खराब करेगा।

3. फ्रेंच बीन्स कर सकती हैं खाना खराब

french beans can spoil food

फ्रेंच बीन्स सिर्फ और सिर्फ फ्रिज में ही रखी जानी चाहिए। इसे कभी भी किचन काउंटरपर या बाकी सब्जियों के साथ बाहर नहीं रखना चाहिए। किचन में होने वाली गर्मी के कारण बीन्स जल्दी खराब होने लगती हैं और लिसलिसी होकर पानी छोड़ने लगती है, इससे होने वाली गैस और गंध आपके खाने को और किचन में रखी बाकी चीजों को खराब कर देती है।

4. केला कर सकता है खाना खराब

banana can spoil food

इथाएलीन एक हाइड्रोकार्बन गैस होती है जो कुछ फलों और सब्जियों में होती है और उन्हें पकने में मदद करती है। केला, सेब, आड़ू ऐसे ही कुछ फल हैं, जिनमें यह गैस बहुत ज्यादा होती है। अगर आपने बाजार से केला लाकर आपके खाने के टेबल पर या किचन में छोड़ दिया है, तो इससे आपका खाना और केला जल्दी ही सड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Food Hacks: इन टिप्‍स से सब्जियों और फलों को रखें फ्रेश, लंबे समय तक नहीं होगी खराब

5. आलू से भी हो सकता खाना खराब

potato can spoil food

क्या आपने भी अपने किचन के एक कोने में आलू यूं ही रख दिए हैं? क्या आपको पता है कि पन्नी में रखे आलू बहुत जल्दी खराब हो सकते हैं। आलू में भी पानी की अच्छी मात्रा होती है और गर्म टेंपरेचर में पन्नी के अंदर वो और जल्दी खराब होते हैं। इसके साथ अगर आपने बाकी चीजें गलती से रख दी हैं तो वो भी खराब होने लगती हैं।

अब आप भी देख लीजिए, कहीं आपने भी तो गलती से ये 5 चीजें अपने किचन में तो नहीं रखीं हैं? खाने के साथ बाकी चीजें खराब न हो इसके लिए इन्हें तुरंत निकाल लें।

हमें उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और हमें प्रोत्साहित करने के लिए नीचे लगे स्माइल इमोजी पर क्लिक करें और ऐसे ही किचन हैक्स के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।

Recommended Video

Image Credit : Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP