herzindagi
These food items are banned in different countries

भारत में खाए जाने वाले ये फूड आइटम्‍स विदेशों में हैं बैन

कुछ फूड आइटम्‍स जो, भारत में बड़े चाव से खाए जाते हैं, विदेशों में उन पर बैन लगा हुआ है। तो चलिए जानते हैं कि कौन से देश में क्‍या खाना बैन है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-18, 16:38 IST

खान-पान के मामले में देख जाए तो भारत का नाम हमेशा से आगे रहा है। यहां हर कदम पर खाने की एक अलग वैराइटी मिल जाती है। इतना ही नहीं भारत का फूड मार्केट भी बेहद रिच है। यहां देश विदेश का हर फूड प्रोडेक्‍ट मिल जाता है। बेमिसाल बात तो यह है कि यहां खाने-पीने को लेकर ज्‍यादा नियम-कायदे नहीं बनाएं गए हैं। हां, कुछ समय से बीफ मीट को लेकर विवाद जरूर चल रहा है। मगर,  कुछ फूड आइटम्‍स जो, भारत में बड़े चाव से खाए जाते हैं, विदेशों में उन पर बैन लगा हुआ है। तो चलिए जानते हैं कि कौन से देश में क्‍या खाना बैन है। 

च्विंगम

सिंगापुर एशिया महाद्वीप के हाइपर क्‍लीन और हाइपर स्ट्रिक्‍ट देशों में से एक है। यह देश अपने फूड लॉ के लिए भी दुनियाभर में जाना जाता है। यहां पर च्‍वींगम खाने पर बैन है। हाला कि यहां की ग्रॉसरी शॉप्‍स में च्‍वींगम मिलती हैं मगर आप इसे तब ही खरीद सकते हैं जब डॉक्‍टर ने आपको यह प्रिस्‍क्राइब की हो। सिंगापुर की सरकार का मानना है कि लोग च्‍वींगम खा कर सड़क पर स्पिट कर देते हैं और यह लोगों के जूतों में च‍पक कर सड़क को गंदा करती है। इसलिए सिंगापुर की सरकार ने इस पर बैन ही लगा दिया। 

These food items are banned in different countries

किंडर जॉय 

टीवी पर जब किंडर जॉय का विज्ञापन आता है तो बच्‍चे अपने माता-पिता से इसे खरीदने की जिद करने लगते हैं। मगर यूनाइटेड स्‍टेट्स में किंडर जॉय पर बैन लगा हुआ है। दरअसल वहां की सरकार प्‍लास्टिक को सपोर्ट नहीं करती हैं। खासतौर पर बच्‍चों के फूड आइटम्‍स को इस देश में काफी सावधानी के साथ पैक किया जाता है। 

These food items are banned in different countries

कैचअप 

फ्रेंच फ्राइज दुनियाभर में मशहूर हैं। मगर इन्‍हें खाने का मजा तब ही जब इसके साथ कैचअप हो। मगर आश्‍चर्य की बात तो यह है कि फ्रांस की इस मशहूर डिश को फ्रांस में ही कैचअप के साथ नहीं खाया जा सकता है। खासतौर पर फ्रांस के स्‍कूलों में कैचअप पर बैन लगाया गया है क्‍योंकि यहां के स्‍कूलों में केवल फ्रांस की ट्रेडिशनल कुजींस को ही प्रमोट किया जाता है। जबकि फ्रांस के होटल्‍स और कैफे में फ्रेंच फ्राइज के साथ कैचअप भी परोसा जाता है। 

These food items are banned in different countries

 

मैक्रॉनी और चीज 

आपने कभी सुना है कि किसी फूड आइटम को केवल उसके कलर की वजह से बैन कर दिया गया हो। वास्‍तव में यह सुन कर आपको हैरानी हो रही होगी मगर नॉर्वे और ऑस्‍ट्रीया में कलर नंबर 6 वालें सभी फूड आइटम्‍स बैन हैं, जिसमें मैक्रोनी और चीज भी आता है। जी हों, नॉर्वे और ऑस्‍ट्रीया में इस कलर के फूड आइटम्‍स को बच्‍चों के लिए अच्‍छा नहीं माना जाता है। 

These food items are banned in different countries

समोसे 

भारत में समोसे को लोग कितने चाव से खाते हैं। ईवनिंग स्‍नैक्‍स में समोसा सभी का फेवरेट फूड आइटम है। मगर, मुस्लिम देश सोमालिया में समोसा बैन है। इसकी वजह है कि यह त्रिकोण आकार का होता है और यहां के लोग त्रिकोण आकार को क्रिश्चानिटी का प्रतीक मानते हैं। इसलिए समोसे को यहां की सरकार ने देश में बैन कर रखा है। पहले यहां पर पेस्‍ट्रीज के बैन होने की भी बात सामने आई थी मगर वह सत्‍य नहीं था। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।