सुबह के नाश्ते में चाहती हैं साउथ इंडियन ट्विस्ट, तो ट्राई करें चावल और आलू उत्तपम की रेसिपी

अगर आप नाश्ते में कुछ हेल्दी खाना चाहती हैं तो आप शेफ कुनाल कपूर की ये उत्तपम रेसिपी ट्राई कर सकती हैं। जो बेहद ही पौष्टिक और हेल्दी है। 
rice and potato uttapam

उत्तपम एक साउथ इंडियन डिश है और कई बार ऐसा होता हैं जब लोग सुबह के नाश्ते में उत्तपम खाना पसंद करते हैं। उत्तपम आपको कई सारी वैरायटी ऑप्शन के साथ मिल जाएगी। लेकिन, अगर आप कुछ न्यू स्टाइल में उत्तपम ट्राई करना चाहती हैं तो आप मशहूर शेफ कुणाल कपूर चावल और आलू उत्तपम की रेसिपी ट्राई कर सकती हैं।

ये चावल और आलू उत्तपम बेहद ही पौष्टिक और हेल्दी है साथ ही इसे आप अपने सुबह के नाश्ते में ऐड कर सकती हैं। वहीं रेसिपी ऑफ डे में आज हम आपको चावल और आलू उत्तपम की इजी रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं।

इस तरह बनाएं चावल और आलू उत्तपम

  • सबसे पहले एक कप चावल का आटा, आलू में डेढ़ कप पानी डालकर मिक्सर ग्राइंडर की मदद से मिक्स कर लें।
  • इस गाढ़े घोल को एक कटोरी में निकालकर नमक, प्याज, शिमला मिर्च, टमाटर, गाजर, हरी मिर्च, करी पत्ते, अदरक, काली मिर्च, धनिया पत्ती मिला लें।
  • इसके बाद एक पैन में तेल डाले और और इसे गर्म करने के बाद इसमेंबैटर को डालें।
  • इसके बाद बाद आप आप दोनों ही तरफ से पका लें और फिर इसे चटनी के सर्वे करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Instagram/kunal kappor

Story idea-kunal kappor

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

चावल और आलू उत्तपम Recipe Card

चावल और आलू उत्तपम बनाने की विधि
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :20 min
  • Preparation Time : 15 min
  • Cooking Time : 5 min
  • Servings : 2
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Breakfast
  • Calories: 250
  • Cuisine: Indian
  • Author: Pradeep Kumar

सामग्री

  • बैटर के लिए चावल का आटा - 1 कप
  • आलू
  • उबला और मसला हुआ - ¾ कप (160 ग्राम)
  • पानी 1½ कप
  • नमक- स्वादानुसार मिश्रण के लिए प्याज कटा हुआ - ¼ कप
  • टमाटर कटा हुआ - ¼ कप
  • हरी शिमला मिर्च
  • कटी हुई – ¼ कप गाजर कसा हुआ - ½ कप
  • लाल शिमला मिर्च (लाल शिमला मिर्च)
  • कटी हुई - 2 बड़े चम्मच
  • हरी मिर्च
  • कटी हुई - 2 छोटे चम्मच
  • अदरक कटा हुआ - ½ छोटा चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर एक चुटकी
  • करी पत्ता
  • कटा हुआ - ½ बड़ा चम्मच
  • धनिया (कटा हरा) ¼ कप
  • तेल - तलने के लिए

विधि

  • Step 1 :

    एक कप चावल का आटा, आलू में पानी मिलकर मिक्सर ग्राइंडर में मिक्स कर लें।

  • Step 2 :

    एक कटोरी में एक बाउल में निकालकर नमक, प्याज, शिमला मिर्च, टमाटर, गाजर, हरी मिर्च, करी पत्ते, अदरक, काली मिर्च, धनिया पत्ती मिलाएं

  • Step 3 :

    एक पैन में तेल गर्म करें और इसमें बैटर को डालें।

  • Step 4 :

    दोनों ही तरफ से पका लें और चटनी के साथ सर्वे करें।