रमजान में रोजा खरने वाले सभी इस्लामिक लोग दो बार खाना खाते हैं एक बार सुबह सूरज उगने से पहले खाते हैं जिसे सहरी कहते हैं और शाम को सूरज ढलने के बाद खाना खाते हैं जिसे इफ्तार कहते हैं। लेकिन सुबह की सहरी और शाम के इफ्तार के भी कई नियम होते हैं जिन्हें ध्यान में रखकर ही खाना खाया जाता है। आपको सुबह सेहरी मे क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए ये आपको जरुर पता होना चाहिए।
सहरी में क्या खाना चाहिए अगर आप ये जान लें तो आपको दिनभर प्यास और भूख नहीं लगेगी जिसकी वजह से आपको इबादत करने में मदद मिलेगी।
सहरी में ऐसा खाना खाना चाहिए जिसे खाने के थोड़ी देर बाद ही आपको भूख ना लगे और ना ही आपका गला सूखे तो ऐसे में आपको सबसे पहले तो खजूर जरुर खाना चाहिए। रमजान में खजूर खाने की परंपरा है और इसे खाने से एनर्जी भी बनी रहती है। फिर आप दूध पी सकती है या जूस भी पी सकती हैं। इससे पानी की कमी नहीं रहेगी सूखे मेवे खाएं साथ में अंकुरित दाल वाला सलाद भी हेल्दी रहेगा। दूध के साथ ओट्स भी सुबह के समय आप आराम से खा सकती हैं इससे भी एनर्जी बनी रहती हैं और ज्यादा देर तक पेट भरा रहता है। रस्सेदार चीज़ों का सेवन करें क्योंकि गर्मियों में डी-हाइड्रेशन की समस्या भी रहती है। सहरी के लिए दूध, सूखे मेवे को बेस्ट माना जाता है इसलिए आप जो भी खा रही हैं उसके साथ इसे जरुर खाएं।
।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।