रेफ्रिजरेटर हर घर की जरूरत है। यह खाने को ताजा रखने और लंबे समय तक स्टोर करने के लिए अच्छा अप्लायंस है। पानी को ठंडा रखने के साथ मक्खन और चीज जैसी चीजों को आप गले बिना लंबे समय तक उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, तमाम तरह की सब्जियों, फलो और स्पाइसेस के कारण इससे बदबू भी आने लगती है। अगर बदबू ज्यादा आने लगे, तो फ्रिज में रखी अन्य चीजें खराब हो सकती हैं। वहीं, कई बार फ्रिज साफ करने के बाद भी वो बदबू दूर नहीं होती।
अगर आपके फ्रिज से भी गंदी बदबू आ रही है, तो जरूरी है कि उसे डीप क्लीन किया जाए। इसके अतिरिक्त, हम आपको ऐसा एक कमाल का हैक बताने वाले हैं, जो इस बदबू को मिनटों में दूर करेगा और फ्रिज को फ्रेश रखेगा।
आपके रेफ्रिजरेटर से बदबू क्यों आती है?
किसी भी सॉल्यूशन को जानने से पहले जरूरी है कि यह जान लें कि समस्या आखिर कैसे हुई? आपके लिए यह समझना जरूरी है कि रेफ्रिजरेटर में सबसे पहले अप्रिय गंध क्यों आती है? इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे-
कई दिनों के स्टोर किए फूड आइटम्स के कारण
बनी हुई दाल, पुलाव या सब्जी अगर ज्यादा समय तक फ्रिज में हो, तो उससे भी बदबू आने लगती है। कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स भी हो सकते हैं जो एक्सपायर हो चुके होंगे। डेयरी उत्पाद या फल और सब्जियां सड़ सकती हैं। इसके कारण गंध फ्रिज में ही अब्सॉर्ब हो जाती हैं।
इसे भी पढ़ें: फ्रिज की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
दाग के कारण आ सकती है बदबू
जल्दबाजी में रखा हुआ दूध, दही या अन्य किसी फूड आइटम्स के दाग फ्रिज में जमने लगते हैं। अगर इन्हें समय पर साफ न किया जाए, तो फ्रिज से फिर गंदी बदबू आने लगती है।
तेज गंध वाले आइटम्स के कारण
लहसुन, प्याज, फिश या अन्य किसी मीट की गंध तेज होती है। इस तरह की चीजें बाकी फूड प्रोडक्ट्स को प्रभावित कर सकते हैं और इनकी तेज गंध उन आइटम्स में अब्सॉर्ब हो जाती है। ऐसी चीजों को हमेशा टिश्यू पेपर या अच्छे कंटेनर में स्टोर करके रखना चाहिए।
नमी का निर्माण के कारण
फ्रिज में अत्यधिक नमी मोल्ड और फफूंदी के विकास को बढ़ावा दे सकती है, जो खराब गंध में योगदान करते हैं। कोई खाना यदि सड़ रहा है, तो उसे तुरंत निकाल फेंकें। इसके अलावा फ्रिज में नमी देख रहे हैं, तो उसे हमेशा साफ करें।
नींबू के छिलके या जेस्ट करें इस्तेमाल
क्या आपको पता है कि नींबू फ्रिज की बदबू को दूर कर सकता है। नींबू के छिलकों में नेचुरल ऑयल्स मौजूद होता है। इनमें शक्तिशाली दुर्गन्ध दूर करने वाले गुण होते हैं। नींबू का इस्तेमाल फ्रिज को साफ करने के साथ ही डिओड्राइजर के रूप में किया जा सकता है। इसकी सिट्रिक खुशबू फ्रिज की गंध को बेअसर कर सकती है, जिससे आपका फ्रिज खुशबूदार रहेगा।
नींबू के छिलकों का उपयोग कैसे करें
अपने फ्रिज की दुर्गन्ध दूर करने के लिए नींबू के छिलकों का उपयोग करना आसान है और इसके लिए बहुत मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं है।
आवश्यक सामग्री-
- 1 नींबू
- एक छोटी प्लेट
- 1 छोटा चम्मच नमक
कैसे बनाएं डियोड्राइजर-
- सबसे पहले अपने फ्रिज को साफ कर लें। फ्रिज में पड़े खाने को बाहर निकालें और फ्रिज की ट्रे से लेकर बोतल रखने के रैक को साफ करें।
- आप नींबू के रस और पानी की बराबर मात्रा को मिलाकर भी फ्रिज की सफाई कर सकते हैं।
- इसके बाद, नींबू को कद्दूकस की मदद से ग्रेट कर लें। आप नींबू के छिलके का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- नींबू के छिलके को पतली पट्टियों में काट लें।
- नींबू के छिलकों या जेस्ट को एक छोटी प्लेट में डालें। इसके ऊपर नमक डालकर फ्रिज की शेल्फ पर भी रख सकते हैं।
- इसमें आप चाहें तो थोड़ा-सा बेकिंग सोडा भी डाल सकते हैं। दोनों ही चीजें एक बढ़िया डियोड्राइजर के रूप में काम करेंगी।
नियमित रूप से बदलें होममेड डियोड्राइजर
नींबू के छिलके समय के साथ अपनी प्रभावशीलता खो देंगे, इसलिए उन्हें हर एक से दो सप्ताह में बदलना जरूरी है। जैसे ही आपको लगे कि वे सूख गए हैं या उनकी खुशबू चली गई है, तो उन्हें बदल लें। आप अपने फ्रिज को नियमित रूप से साफ करने के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं। इसे ताजा और स्मेल-फ्री रखने के लिए पानी और नींबू के रस के घोल से रैक्स और सतहों को पोंछें।
अपने फ्रिज को हमेशा साफ और स्मेल-फ्री रखने के लिए क्या करें-
- अगर फ्रिज में कुछ गिर जाता है, तो गंध को विकसित होने से रोकने के लिए इसे तुरंत साफ करें।
- तेज गंध वाले खाद्य पदार्थों के लिए एयरटाइट कंटेनर का उपयोग करें ताकि वे फ्रिज में अन्य चीजों को प्रभावित न करें।
- सप्ताह में कम से कम एक बार अपने फ्रिज में रखी सारी सामग्री की जांच करने की आदत डालें। जो चीज खराब हो रही हो, उन्हें निकाल के तुरंत फेंक दें।
- अगर आपके फ्रिज में लगातार बदबू आ रही है, तो फ्रिज में एक्टिवेटेड चारकोल का एक छोटा कंटेनर रखने से समय के साथ बदबू को सोखने में मदद मिल सकती है।
साथ ही ध्यान रखें कि फ्रिज को भरकर नहीं रखना चाहिए। जितनी सारी चीजें होंगी, उतना फ्रिज महकेगा। 15 दिन में एक बार फ्रिज की डीप क्लीनिंग करना बहुत ज्यादा जरूरी है।
आप अपने फ्रिज की सफाई कैसे करते हैं और उसे किस तरह से मेंटेन रखते हैं, हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों