किचन को आर्गेनाइज करना एक कला है। आमतौर पर जब किचन में सामान को स्टोर करने या फिर आर्गेननाइज करने की बात आती है तो हम सामान को किचन शेल्फ या फिर कैबिनेट में रखती हैं। यकीनन किचन शेल्फ या कैबिनेट में सामान रखना एक अच्छा आईडिया है, लेकिन किचन में सामान को आर्गेनाइज करना सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। अगर आप थोड़ा स्मार्टली सोचती हैं तो अपनी किचन के ऐसे कई स्पेस को भी बेहद आसानी से यूज कर सकती हैं, जिन्हें अब तक आपने यूं ही खाली छोड़ दिया था या फिर जिन स्पेस की तरफ आपका ध्यान तक भी नहीं गया। ऐसा ही एक स्पेस है कैबिनेट के साइड्स। कैबिनेट के अंदर तो आप हमेशा से ही सामान रखती आई हैं, लेकिन इनके साइड्स का क्या। कैबिनेट के साइड्स भी आपके बेहद काम आ सकते हैं। खासतौर से अगर आपकी किचन छोटी है और सामान अधिक, तो आपको किचन कैबिनेट के साइड्स को भी जरूर यूज करना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको किचन कैबिनेट के साइड्स को इस्तेमाल करने के कुछ बेहतरीन आईडियाज के बारे में बता रहे हैं-
किचन कैबिनेट में तो आप सामान रखती ही हैं, लेकिन अगर आप उसके साइड्स को भी मैक्सिमम तरीके से इस्तेमाल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप साइड्स में ओपन शेल्फ बनवाएं। इसका लाभ यह होगा कि आप इसमें क्रॉकरी के अलावा छोटे प्लांट्स व अन्य कई आइटम रख सकती हैं। यह आपकी किचन में स्पेस को बढ़ाएगा और आर्गेनाइजेशन को आसान बनाएगा।
अगर आप किचन कैबिनेट के साइड्स में बहुत अधिक बदलाव नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में बेहतर होगा कि आप वहां पर हुक लगाएं। इससे आप आप अपने पॉट, पैन व अन्य कई आइटम को आसानी से हैंग कर सकती हैं। क्यों है ना यह बढ़िया आईडिया।
इसे जरूर पढ़ें: त्योहारों में रसोई गैस की बचत के लिए ये टिप्स आएंगे आपके काम
यह भी किचन कैबिनेट के साइड्स को यूज करने का एक अच्छा आईडिया है। आप कैबिनेट के साइड्स में टॉवल बार को फिक्स करें। इसके बाद आप वहां पर किचन में इस्तेमाल होने वाले किचन के टॉवल आदि को हैंग कर सकती हैं। इसके अलावा, आप कुछ हैंगिंग प्लांटर्स में किचन हर्ब्स लगाकर उन्हें भी वहां पर हैंग कर सकती हैं। यह आपकी किचन के डेकोर को बेहद ही खूबसूरत बनाएगा।
अगर आपको कुकिंग का बहुत अधिक शौक है और आप हमेशा कुछ नई आइटम्स कुक करने की चाहत रखती हैं तो यकीनन आपकी किचन में कुकबुक भी जरूर होगी। आप उन्हें इधर-उधर रखने की जगह किचन कैबिनेट की साइड में मैगजीन रैक बनाएं। इससे किचन में बुक्स को आर्गेनाइज करना आसान हो जाता है। साथ ही यह देखने में भी उतना ही अच्छा लगता है।
इसे जरूर पढ़ें: इन पांच फीचर्स को चेक करने के बाद ही खरीदें रोटी मेकर मशीन
अगर आपकी किचन कैबिनेट साइज में थोड़ी बड़ी है तो ऐसे में आप वहां पर वेजिटेबल रैक भी हैंग कर सकती हैं। इसमें आप फल व सब्जियों के अलावा कैन्ड फूड रख सकती हैं या फिर उसमें मसाले रखना भी अच्छा विचार है। आप साइड रैक को जिस तरह यूज करना चाहती हैं, रैक का साइज उसी के अनुरूप चुनें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।