पति वत्सल को खिलाना चाहती हैं इशिता कोलकाता के रसगुल्ले

इशिता कहती हैं कि मैं ज्यादा कुकिंग नहीं जानती मगर अब सीख रही हूँ और इसे एन्जॉय भी कर रही हूँ। वत्सल और मैं दोनों ही फूडी हैं तो मैंने सोचा क्यों ना खुद खाना बनाकर खिलाया जाए और खाया जाए। 

ishita dutta food main

एक्‍ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने इस साल फरवरी में अचानक शादी करके सभी को चौंका दिया था। इशिता और वत्सल शादी से पहले छह महीनों से डेट कर रहे थे और अपने परिवार की मौजूदगी में इन्होने बिना किसी को बताए शादी की थी। आपको बता दें कि शादी के बाद इशिता और वत्सल के बीच का प्यार पहले से ज्यादा बढ़ गया है और यह हमारा नहीं खुद इशिता का कहना है।

हमसे ख़ास बातचीत के दौरान इशिता ने बताया कि वत्सल उनका अब और ध्यान रखने लगे हैं और पति होने की जिम्मेदारियां भी वो बखूबी निभा रहे हैं। इशिता ने बताया कि वत्सल रोजाना उनके लिए चाय बनाते हैं और इशिता खुद भी उनके लिए कुकिंग सीख रही हैं क्यूंकि वत्सल और वो खुद दोनों ही बहुत बड़े फूडी हैं। आइये जानते है इशिता ने आगे क्या कहा-

ishita dutta food inside

ये डिशेज़ बनाना सीख चुकीं हैं इशिता

इशिता कहती हैं कि मैं ज्यादा कुकिंग नहीं जानती मगर अब सीख रही हूँ और इसे एन्जॉय भी कर रही हूँ। वत्सल और मैं दोनों ही फूडी हैं तो मैंने सोचा क्यों ना खुद खाना बनाकर खिलाया जाए और खाया जाए। मैं चाय अच्छी नहीं बना पाती तो वत्सल रोज़ाना मेरे लिए ब्लैक टी बनाते हैं और खुद के लिए दूध वाली चाय, फिर हम साथ में बाते करते हुए अपनी चाय एन्जॉय करते हैं। मैने अब तक ढ़ोकला और हांडवो बनाना सीखा है और वत्सल को बहुत अच्छा भी लगा है। मैं गुजराती थेपला भी बनाने के ट्राय कर रही हूँ मगर, यह थोड़ा मुश्किल है।

ishita dutta food inside

वत्सल को खिलाना चाहती हैं कोलकाता के रसगुल्ले

इशिता ने कहा कि मैं कोलकाता के खाने को बहुत मिस करती हूँ। यहाँ मैं और वत्सल अक्सर पानी पूरी खाते है मगर कोलकाता के पुचके जैसा स्वाद कहीं नहीं मिलता। मैं पिछले साल कोलकाता गई थी और अब जब भी जाउंगी वत्सल को लेकर जाउंगी और मुझे यकीन है कि वत्सल को वहां का खाना बहुत पसंद आएगा। खासकर रसगुल्ले, जो मिटटी के मटके में मिलते हैं। वैसे तो मुंबई में भी कई बंगाली शॉप्स हैं जिनमें लगभग कोलकाता के स्वाद वाले ही रसगुल्ले और बाकी के स्वीट्स मिलते हैं। मुझे सोंदेश भी बहुत पसंद है, लाइट होते हैं, मीठा भी कम होता है और टेस्टी भी होते हैं।

इशिता ने यह भी बताया कि वो बहुत जल्द ही वत्सल के लिए पूरा डिनर बनाना सीखना चाहती हैं। फ़िलहाल तो वो उनके पसंद की चीज़ें कुक को बनाने के लिए कहती हैं पर वो चाहती हैं कि कभी वो खुद अपने हाथों से उनकी पसंदीदा डिश बनाए और वत्सल को सरप्राइज़ दें।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP