Kitchen Tips And Tricks: गर्मियां आते ही सूखने लगा है अदरक, यहां जानें स्टोरेज के आसान तरीके

How to fresh ginger in summer: गर्मियों का मौसम आते ही फल और सब्जियां बहुत जल्दी सूखने लगती हैं। जिसमे से एक अदरक भी है आज हम आपको गर्मियों में अदरक को सूखने से बचाने के टिप्स और सूख जाने पर उसको कैसे इस्तेमाल करें उसका भी तरीका बताएंगे।
keep ginger fresh

दोस्तों ! गर्मियों का सीजन आ चुका है। ऐसे में अब दिन पर दिन गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा। इस भयंकर गर्मी का नाम सुनते ही हर कोई परेशान हो जाता है। एक तो इंसान गर्मी से परेशान दूसरा इस मौसम में चीजों की भी काफी देखभाल करनी पड़ती है। अन्यथा वो खराब होने लगते हैं जिसके चलते सभी फल और सब्जियों को अच्छी तरह स्टोर करना पड़ता है। आपने देखा होगा गर्मी के मौसम में हम कोई भी सब्जी या फल यदि फ्रिज से बाहर रखते हैं तो बहुत जल्दी सूखने लगता है। यानि, वो ज्यादा समय तक फ्रेश नहीं रह पाता है और बेकार होने लगता है। ऐसे में हम उस चीज को इस्तेमाल भी नहीं कर पाते हैं तो हमें फेंकना पड़ता है।

ऐसी ही एक रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली चीज है अदरक। जी हां गर्मागर्म कड़क चाय का स्वाद और सब्जियों को फ्लेवरफुल बना देने वाली अदरक अधिकतर गर्मियों के मौसम में फ्रिज में या बाहर रखने पर बहुत जल्दी सूखने लगती है। जिसके चलते अदरक का स्वाद भी बदल जाता है और वो न तो घिसने में और न कूट के डालने में काम आती है। यदि आपके साथ भी इसी तरह की समस्या होती है तो आज हम आपको अदरक को स्टोर करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपनी अदरक को लंबे समय तक फ्रेश रख पाएंगी और यदि सूख गई है तो उसको दोबारा इस्तेमाल कर पाएगी। आइए फटाफट से जानें स्मार्ट ट्रिक्स।

एल्युमिनियम फॉइल में रखें

aluminum-foil-

यदि आप अपनी अदरक को लंबे समय तक फ्रिज के बाहर स्टोर करना चाहती हैं तो उसके लिए आपको इसे एल्युमिनियम फॉइल लपेटकर रखना होगा।

एयर टाइट डिब्बे में स्टोर करें

ginger store in summer

इसके अलावा आप गर्मियों में अदरक को छीलकर उसके टुकड़ें काटकर किसी एयर टाइट डिब्बे में भी भरकर रख सकती हैं। ऐसा करने से आपकी अदरक काफी समय तक फ्रेश बनी रहेगी।

पानी में डुबोकर रखें

how to store ginger in fridge

आप यदि थोड़े समय के लिए अदरक को स्टोर करना चाहती हैं तो आप उसके लिए अदरक को अपनी में डालकर रखें और उसको हर रोज बदलते रहें।

रेत में दबाकर रखें

आप अदरक को ताजा बनाए रखने के लिए आप उसको रेत में दबाकर भी रख सकती हैं। यह भी गर्मियों में स्टोर करने का अच्छा तरीका है।

सूखी अदरक का बनाएं पाउडर

ginger powder

यदि आपकी अदरक गर्मियों में सूख गई है तो आप उसके लिए उसका मिक्सी में डालकर पाउडर बना लें। इसे किसी डिब्बे में भरकर रखें और इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें: डेयरी प्रॉडक्ट्स को लंबे समय तक फ्रेश और हेल्दी बनाए रखने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP