किचन हर घर का एक अहम हिस्सा है, जहां पर स्वादिष्ट व्यंजन तैयार होते हैं। ऐसे में किचन को मेंटेन रखना उतना ही जरूरी है जितना वहां पर खाना बनाना। इसमें डिब्बों का सही सेलेक्शन और इस्तेमाल अपनी एक अहम भूमिका निभाता है। इसलिए किचन में ऐसे डिब्बे को रखना चाहिए, जिससे किचन बहुत ही अच्छा लगे।
वैसे भी आजकल बाजार में कई तरह के डिब्बे मौजूद हैं। हर डिब्बा अपनी बनावट के हिसाब से अलग-अलग काम करते हैं। तो आइए जानते हैं कि किचन में कौन से डिब्बे इस्तेमाल किए जाते हैं और उन्हें चुनने के सही तरीके क्या है।
प्लास्टिक के डिब्बे सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आने वाले ऑप्शन हैं। ये हल्के, सस्ते और आसानी से मिल जाते हैं। ये हल्के और किफायती होते हैं, जिससे इन्हें सूखी और सामग्री को स्टोर करने के लिए अच्छे माने जाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- किचन के नॉर्मल कंटेनर को बनाएं एयरटाइट, जानें आसान तरीका
हालांकि, प्लास्टिक के डिब्बों का चुनाव और सही इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है, क्योंकि बेकार क्वालिटी की प्लास्टिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकते हैं।
स्टील के डिब्बे रसोई में इस्तेमाल होने वाले सबसे पुराने ऑप्शन में से एक हैं। ये अपनी मजबूती, स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल होने के कारण आज भी पसंद किए जाते हैं। चाहे सूखी सामग्री को स्टोर करना हो, खाना पैक करना हो या कोई और सामग्री, स्टील के डिब्बे हर जरूरत के लिए अच्छे माने जाते हैं।
कांच के डिब्बे किचन में रखी सामग्री को स्टोर करने का सबसे अच्छा ऑप्शन है। इन डिब्बों काफी पसंद किया जाता है और इसमें सही सामग्री बहुत ही अच्छी रहती है। वे प्लास्टिक या स्टील के डिब्बों की तुलना में ज्यादा चलती हैं। अगर आपको स्नैक्स या मसाले रखने हैं, जो कांच के डिब्बों का ही इस्तेमाल करें।
एयरटाइट डिब्बे उन कंटेनरों को कहा जाता है, जो पूरी तरह से सील होते हैं और इनमें से हवा बाहर या अंदर नहीं जा सकती। इस तरह के डिब्बे खासकर मसाले, स्नैक्स को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए इस्तेमाल किया जाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Kitchen Tips: फ़ूड स्टोरेज कंटेनर सेलेक्ट करते समय इन बातों का रखें ध्यान
वो इसलिए क्योंकि एयरटाइट डिब्बों में नमी नहीं घुस सकती, जिससे चायपत्ती, मसाले या सूखा खाना सड़ने से बचता है। साथ ही, इन डिब्बों में कीड़े, मच्छर या धूल अंदर नहीं जा सकती। यह सामग्री को साफ रखता है।
इन डिब्बों में सामग्रियों को स्टोर करके रखा जा सकता है। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।