Tips To Clean Oil Stains From Ceramic Utensils: खाना खाने का स्वाद तब और भी अधिक बढ़ जाता है जब डाइनिंग टेबल और बर्तन एकदम क्लीन हो। अगर खाना भी सही बना हो और टेबल भी क्लीन हो, लेकिन बर्तन पर ऑयल के निशान पड़े हो तो फिर कई बार उस बर्तन में खाने का मन नहीं करता है।
स्टील, तांबे और प्लास्टिक के बर्तन को साफ करने के लिए अलग-अलग तरीका यूज करते हैं ताकि बर्तन अच्छे से साफ हो जाए। सेमेरिक क्रॉकरी ऐसे बर्तन होते हैं जिन्हें अच्छे से साफ करना बहुत जरूरी हो जाता है, क्योंकि सेमेरिक क्रॉकरी पर कई बार तेल चिपक जाता है जिसे साफ करने में परेशानी होती है।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके सिरेमिक क्रॉकरी से स्टिकी ऑयल के निशान को साफ कर सकते हैं।
खाना बनाने और घर की सफाई के लिए आपने एक बार नहीं, बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में आपको बता दें कि सिरेमिक क्रॉकरी पर मौजूद स्टिकी ऑयल को बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से भी आसानी से साफ करके चमका सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें:किचन हमेशा रहेगा चमकता, अपनाएं दादी मां के ये देसी नुस्खे
सिरेमिक क्रॉकरी पर चिपके जिद्दी से जिद्दी तेल के निशान को हटाने के लिए आप नींबू का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से सेमेरिक क्रॉकरी पर मौजूद सब्जी या मसाले के निशान भी आसानी से साफ हो जाएंगे। फॉलो करें ये टिप्स-
इसे भी पढ़ें:इस 1 चीज से किचन की कई परेशानियों को कर सकते हैं दूर, जानें कैसे
घर की सफाई या किसी अन्य बर्तन से सब्जी और मसाले का दाग हटाने के लिए कई लोग सिरके का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इसके इस्तेमाल से सिरेमिक क्रॉकरी से स्टिकी ऑयल के निशान को भी आसानी से हटा सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
बेकिंग सोडा, नींबू का रस और सिरका के अलावा अन्य कई चीजों के इस्तेमाल से भी सिरेमिक क्रॉकरी पर मौजूद स्टिकी ऑयल के निशान को चंद मिनटों में साफ कर सकते हैं। इसके लिए अमोनिया पाउडर या फिर ब्लीच पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।