बर्तन धोते वक्त बार बार बंद हो जाता है सिंक का पाइप? तो 1 कप जादुई घोल करें तैयार

Kitchen Sink Pipe Cleaning Tips: अगर सिंक की नाली भरकर बाहर निकलने लग जाता है, तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है। इन टिप्स की मदद से आप सिंक के पाइप को अच्छी तरह से साफ कर सकते हैं।
image

सिंक के पाइप का बंद होना बहुत आम है, खासकर बर्तन धोते वक्त यह परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है। इससे न सिर्फ आपके काम करने में परेशानी होती है, बल्कि हमारे किचन को भी गंदा करता है। ऐसे में हमें एक ऐसे टिप्स की जरूरत होती है जो न सिर्फ प्रभावी होते हैं, बल्कि आसान भी होते हैं।

इस लेख में हम आपको एक जादुई घोल के बारे में बताएंगे, जो सिंक के पाइप को साफ करने में मदद कर सकता है। यह घोल न सिर्फ आसान है, बल्कि यह आपके पाइप को साफ करने में भी बहुत प्रभावी है। तो आइए जानते हैं कि यह जादुई घोल क्या है और इसे कैसे बनाया जा सकता है।

पुदीना की पत्तियां और सिंक का पाइप

How to make homemade sink cleaner

सामग्री

  • पुदीना की पत्तियां- 2 चम्मच
  • गर्म पानी- 1 कप

घोल बनाने और साफ करने की विधि

  • पुदीना पत्तियों को इकट्ठा करें और उन्हें अच्छी तरह से धो लें।
  • पुदीना पत्तियों को सिंक के पाइप में डालें और गर्म पानी डालें।
  • फिर पाइप में पुदीना की पत्तियों को 30 मिनट से 1 घंटे तक रहने दें।
  • इसके बाद पाइप को साफ करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें।

यह हैक कैसे काम करता है?

पुदीना पत्तियों में मौजूद एसेंशियल ऑयल पाइप में जमी हुई गंदगी को हटाने में मदद करता है। गर्म पानी इस हैक को और आसानी से करता है।

स्क्रबिंग पाउडर से सिंक का पाइप साफ करने का हैक

How to clean a sink with powder

सामग्री

  • स्क्रबिंग पाउडर- 2 चम्मच
  • विनेगर- 1 कप

घोल बनाने और साफ करने की विधि

  • स्क्रबिंग पाउडर को सिंक के पाइप में डालें।
  • फिर गर्म पानी डालें और स्क्रबिंग पाउडर को पाइप में रहने दें।
  • अब पाइप को साफ करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें।

यह हैक कैसे काम करता है?

स्क्रबिंग पाउडर की शक्ति पाइप में जमी हुई गंदगी साफ कर देगा। साथ ही, गर्म पानी इस प्रक्रिया को और भी ज्यादा अच्छा बना देगा।

गंदे किचन सिंक को साफ करने का तरीका

How to clean a sink with powder in hindi

सामग्री

  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड- 1 चम्मच
  • बेकिंग सोडा- 4 चम्मच
  • पानी- 1 कप

घोल बनाने और साफ करने की विधि

  • 1 कप में 3 चम्मच बेकिंग सोडा डालें।
  • फिर इसमें हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाएं।
  • एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को पूरे सिंक पर डालें।
  • ब्रश की मदद से पूरे सिंक पर फैला लें।
  • करीब 5-10 मिनट बाद ब्रश से सिंक को अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • आखिर में गर्म पानी से सिंक को धो लें।

ईनो से सिंक का पाइप साफ करने का हैक

सामग्री

  • ईनो- 1 पैकेट
  • गर्म पानी- 1 कप

घोल बनाने और साफ करने की विधि

  • एक कटोरी में ईनो और थोड़ा पानी डालकर मिला लें।
  • इस घोल को अपने सिंक के पाइप में डालें।
  • इसके बाद सफेद सिरके का इस्तेमाल करें।
  • इसे इसके ऊपर से डालकर फिर 10 मिनट के लिए रहने दें।
  • एक पैन में पानी डालकर उबाल लें।
  • इसके बाद इस गर्म पानी को ऊपर से सिंक में डालें।

सिंक का पाइप कैसे खोलें?

kitchen sink hacks

किचन सिंक एक बार बंद हो जाए, तो बार-बार ब्लॉक होना एक बात है। कई बार नुस्खे अपनाने के बाद भी पाइप नहीं खुलता। ऐसे में जरूरत होती है, सिंक के पाइप को खोलने के लिए कुछ हैक्स अपनाए जाएं।

  • पाइप क्लीनर से सिंक का पाइप खोलने में मदद कर सकता है। पाइप क्लीनर को पाइप में डालें और उसे घुमाएं।
  • सिंक का पाइप खोलने के लिए हमेशा गर्म पानी का इस्तेमाल करें।
  • अगर समस्या बनी रहती है, तो एक पेशेवर प्लंबर से बात करना बेस्ट रहेगा।

इन बातों का रखें ध्यान

  • सिंक साफ करते वक्त कुछ ऐसी चीज न डालें, जिससे नाली बंद हो जाए।
  • अगर साफ करते वक्त पाइप टपकने लगा है, तो इसे तुरंत साफ कर दें।
  • पाइप को ज्यादा तेज साफ न करें, इससे आपको परेशानी होगी।
  • बर्तन धोने के बाद सिंक को तुरंत साफ कर दें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP