herzindagi
Diwali  five important prasad for devi lakshmi puja

दिवाली 2018: देवी लक्ष्‍मी को करना है खुश तो चढ़ाएं ये 5 प्रसाद

देवी लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी है कि उनकी पूजा बहुत अच्‍छी तरह से की जाए और उनका मनपसंद प्रसाद उन्‍हें लगाया जाए।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-02, 14:36 IST

दिवाली पर जितना उत्‍साह पटाखे जलाने का होता है उतना ही उत्‍साह लक्ष्‍मी पूजन का भी होता है। इस दिन देवी लक्ष्‍मी की साल की सबसे बड़ी पूजा होती है। इसलिए हर घर में बड़े ही विधि और विधान से यह पूजा की जाती है। ऐसा कहा जाता है कि दिवाली पर देवी लक्ष्‍मी का पूजन करने से साल भर घर में धन की कमी नहीं होती बल्कि देवी लक्ष्‍मी अगर प्रसन्‍न हो जाएं तो उनकी कृपा से यश, संपत्ति और ऐश्‍वर्या की प्राप्‍ती होती है। मगर, देवी लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न् करने के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी है कि उनकी पूजा बहुत अच्‍छी तरह से की जाए और उनका मनपसंद प्रसाद उन्‍हें लगाया जाए। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि दिवाली पर आपको देवी लक्ष्‍मी को प्रसाद में क्‍या-क्‍या चढ़ाना चाहिए। 

Diwali  five important prasad for devi lakshmi puja

सिंगाड़ा

लक्ष्मी मां पानी से बहुत प्रेम है। इसलिए पानी में उगने वाले फल-फूल उन्‍हें खूब पसंद आते हैं. तस्‍वीरों पर आपने देखा भी होगा कि देवी लक्ष्‍मी पानी में उगने वाले फूल कमल पर विराजमान रहती हैं। वैसे तो पानी में बहुत से फल और फूल उगते हैं मगर पानी में उगने वाली सिंगाड़ा देवी लक्ष्‍मी का प्रिय फल है। इस दिवाली आपको यह फल देवी लक्ष्‍मी पर जरूर प्रसाद के रूप में चढ़ाना चाहिए। 

Read More: दिवाली पर 5 दिनों में ये पांच चीज़ें जरूर खाएं

Diwali  five important prasad for devi lakshmi puja

चीनी के खिलौने

ऐसा कहा जाता है कि मां को चीनी के खिलौने और बताशे खूब पसंद हैं. माना जाता है कि ये दोनों ही चीजें चंद्रमा को भी प्रिय हैं.  इसीलिए दिवाली पर चीनी के खिलौने, लड्डू, गुड़ से बनी चीजें, बताशे लक्ष्मी माता को चढ़ाएं जाते हैं। बाजार में चीनी से बने कई खिलौने आते हैं, इनमें गुडि़या दिए और दूसरे खिलौने भी होते हैं। दिवाली पर इन्‍हें देवी लक्ष्‍मी पर चढ़ाने से वह खुश हो जाती हैं। बाद में इन खिलौनो का इस्‍तेमाल चीनी के रूप में किया जा सकता है। 

Read More: एक्‍सपर्ट के ये 5 टिप्स जरूर अपनाएं, नहीं तो दीपावली में बढ़ जाएगा आपका वजन

Diwali  five important prasad for devi lakshmi puja

नारियल

नारियल को हिंदू धर्म में बहुत शुभ पाना जाता है और पूजा-पाठ के अवसरों पर इसे कलश के उपर स्‍थापित किया जाता है। मगर नारियल देवी लक्ष्‍मी का बहुत ही प्रिय फल है और अगर आप दिवाली पर नारियल को प्रसाद के रूप में देवी लक्ष्‍मी पर चढ़ाती हैं तो देवी लक्ष्‍मी आप से प्रसन्‍न हो सकती हैं। वैसे नारियल ऊपर से कठोर और अंदर से मुलायम होता है। माना जाता है देवी लक्ष्‍मी भी ऐसी ही हैं और दिवाली पर अगर आप उनका पसंद का प्रसाद चढ़ाती हैं तो देवी लक्ष्‍मी आपसे खुश हो कर आपकी सारी मनोकामना पूरी कर देती हैं।  अगर आप चाहें तो साबूत नारियल या तो नारियल से बनें पकवान देवी लक्ष्मी को अर्पित कर सकते हैं।

Diwali  five important prasad for devi lakshmi puja

पान

दिवाली की पूजा में पान का भी बहुत महत्‍व है। वैसे कई तरह की पूजा में पान भगवान को अर्पित किया जाता है. लेकिन दिवाली पूजा में खास तौर पर मीठा पान मां लक्ष्मी को चढ़ाया जाता है. लक्ष्मी पूजन विधि के अनुसार पूजा व आरती संपन्न होने के बाद पान का भोग लगाना चाहिए. देवी लक्ष्‍मी को पान बहुत अच्‍छा लगता है इसलिए पूजा में पाने को प्रसाद के रूप में जरू चढ़ाएं। 

 

मखाने

देवी लक्ष्‍मी को प्रसाद में मखाने का भोग लगाना भी बहुत फलदायक होता है। दरअसल मखाना देवी लक्ष्‍मी के प्रिय फूल कमल का फल होता है इसलिए देवी लक्ष्‍मी को यह बहुत पसंद है। अगर आप मखाना नहीं तो मखाने की खीर या मखाना पाग बना कर भी देवी लक्ष्‍मी को भोग चढ़ा सकती हैं।मखाने को आप शुद्ध घी में भून कर प्रसाद में शामिल कर सकते हैं.  

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।