Hamdard ख़ालिस मसाले, शुद्धता की विरासत को बढ़ा रहे हैं आगे
केमिकल्स या मिलावटी उत्पाद स्वास्थ्य और शरीर के लिए हानिकारक हैं, इस तरह की जानकारियां अब लोगों तक पहुँच रही हैं। लोग अब प्राकृतिक और आयुर्वेदिक तरीकों पर भरोसा दिखा रहे हैं और खाने-पीने की चीज़ों से लेकर कॉस्मेटिक पदार्थों के लिए नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। जब बात नेचुरल प्रोडक्ट्स की हो, तो वहाँ Hamdard की 100 साल से ज़्यादा की लेगेसी मायने रखती है।
विश्व भर के 1000 चुनिंदा और बेहतरीन इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल करके Hamdard आप तक 500 से ज़्यादा क्वालिटी प्रोडक्ट्स पहुंचाते हैं, तभी तो सालों का विश्वास आज भी बरक़रार है। विश्वास खरीदा नहीं, जीता जाता है। और यही विश्वास आपको मिलता है Hamdard ख़ालिस मसाले में। ख़ालिस मसाले उतने ही ख़ालिस हैं जितना माँ का प्यार। ख़ालिस मसालों की रेंज हमदर्द की शुद्धता की इस विरासत को आगे बढ़ा रही है।
ये मसाले स्वाद के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी पूरा ख़्याल रखते हैं। इनके मसाले शुद्ध सामग्री से बने हैं, जो एडिटिव्स, केमिकल्स या प्रिजर्वेटिव्स से मुक्त हैं और लंबे समय बाद भी ताज़े रहते हैं। ख़ालिस मसालों की रेंज में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, काली मिर्च पाउडर, ज़ीरा साबुत, काली मिर्च साबुत, अजवाइन साबुत, सौंफ़ साबुत, दालचीनी साबुत, छोटी इलायची साबुत, लौंग साबुत, आदि शामिल हैं।
मानव जीवन की गुणवत्ता उसके अच्छे स्वास्थ्य पर निर्भर करती है। Hamdard दुनिया भर में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा को किफ़ायती और आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके नेचुरल उत्पाद सिर्फ़ हमारे देश में ही नहीं, पूरे विश्वभर में मशहूर हैं। और इसके शुद्ध Hamdard Khaalis मसाले भी अपने स्वाद और सुगंध से भारतीय रसोईयों में अपनी पहचान बना चुके हैं।
Note:- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।
लेखक- शक्ति सिंह
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों