Ayurveda के अनुसार खाना खाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी कोई भी परेशानी

आयुर्वेद हमें न सिर्फ खाने-पीने का तरीका नहीं बताया, बल्कि खाने का सही तरीका भी बताता है। अगर आपको इन टिप्स के बारे में नहीं पता तो हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं।  

 
ayurvedic tips to keep in mind while cooking by tips

हमारे देश की आयुर्वेद पुरानी चिकित्सा पद्धति है। यह सिर्फ बीमारियों का इलाज ही नहीं करती है, बल्कि जिंदगी जीने का सही तरीका भी सिखाती है। आयुर्वेद में कई ऐसी आदतों का जिक्र किया गया है जिसे अपनाकर हम कई चीजों से खुद को दूर रख सकते हैं।

हेल्दी रहने के लिए क्या खाना चाहिए, किस समय खाना चाहिए....यह सब बातें आयुर्वेद हमें बताता है। पर क्या आपको पता है कि आयुर्वेद हमें यह भी बताता है कि खाना बनाते वक्त हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किन बातों को फॉलो करना चाहिए।

फिलहाल हम आपको बताते हैं कि आयुर्वेद के अनुसार आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। तो देर कि बात की आइए विस्तार से इस लेख में जानते हैं।

हमेशा मौसमी सामग्री का इस्तेमाल करें

Cooking with Authentic Ayurveda

आयुर्वेद हमेशा ताजे फलों, सब्जियों और सामग्रियों के इस्तेमाल पर जोर देता है। इसमें ताजी और मौसमी सामग्री का इस्तेमाल करने को कहा गया है। इससे पौष्टिक और स्वस्थ भोजन में मदद मिलेगी। महीनों तक स्टोर करके रखी गई सामग्रियों का इस्तेमाल करने के बजाय फ्रेश सामग्रियों का इस्तेमाल करें।

इसे जरूर पढ़ें- छोटे-छोटे कुकिंग टिप्‍स नॉर्मल खाने में भी ला सकते हैं गजब का स्‍वाद

गर्मियों में इस मौसम की सब्जियों और फलों का इस्तेमाल करें, क्योंकि गर्मियों में, खीरा और तरबूज जैसे ठंडे खाद्य पदार्थ गर्मी को शांत करने में मदद करते हैं। वहीं, सर्दियों में, मजबूत अनाज और गर्म मसाले आराम और पोषण लाते हैं, तो आप इनका इस्तेमाल करें।

मसाले पर दें ध्यान

मसाले अपने चिकित्सीय प्रभावों के साथ-साथ अपने स्वाद की वजह से भी काफी अहम माने जाते हैं। हालांकि, कुछ मसाले पेट को खराब करने का काम भी करते हैं। इसलिए हमेशा ऐसे मसालों का इस्तेमाल करें, जो पाचन और स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं।

आप हल्दी, जीरा और धनिया का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको काफी फायदा होगा, लेकिन मात्रा का ध्यान रखें वरना आपको परेशानी हो सकती है।

घी का इस्तेमाल करें

Uses of Ghee

घी को आयुर्वेद में अत्यधिक महत्व दिया जाता है, क्योंकि यह पाचन में सुधार, पोषक तत्वों के अवशोषण को बढ़ाने और जोड़ों को मजबूती देने में मदद करता है। इसे शुद्ध माना जाता है, जो एक अच्छी लाइफ को बढ़ावा देने का काम करता है।

यह हमारे पेट के स्वास्थ्य को स्वस्थ रखता है और बेहतर पाचन में सहायताकरता है। घी हमारे शरीर में वात और पित्त को शांत करता है। अगर आप हेल्दी खाना बनाना चाहते हैं, तो

खाना बनाते और खाते समय ध्यान लगाएं

Cooking with Authentic Ayurveda in Hindi

आयुर्वेद में भोजन की तैयारी बहुत ही ध्यान से की जानी चाहिए। हमेशा प्यार से खाना पकाना, क्योंकि प्यार खाने को ज्यादा स्वादिष्ट बनाने का काम करता है। अपना ध्यान एक समय पर एक ही चीज पर रखें। अच्छा भोजन बनाने के लिए ध्यान लगाना बहुत ही जरूरी है।

इसे जरूर पढ़ें-किचन का काम आसान बनाएंगे ये टिप्स एंड ट्रिक्स

ऐसे ही हमेशा शांतिपूर्ण माहौल में खाना खाएं। भोजन करते समय धैर्य बनाए रखें। खाने को चबा-चबाकर खाएं, क्योंकि इससे पोषक तत्वों के अवशोषण और पाचन में मदद मिलेगी।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP