अर्ध कुंभ 2019: कुंभ के 'फूड हब' में देशभर के फूड आइटम्स का मजा लीजिए

इस बार अर्धकुंभ शाही स्नान और साधु सन्यासियों के विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ अपने फूड स्टॉल्स के लिए भी फेमस रहा है। यहां देशभर के फेमस फूड आइटम्स का मजा उठाया जा सकता है।

 
ardh kumbh  food variety from all over the country available in food hub main

अर्धकुंभ शाही स्नान और देशभर से आए साधु-सन्यासियों के लिए तो चर्चित रहता ही है, इस बार यह अपने वैराएटी फूड स्टॉल्स के लिए भी फेमस हो रहा है। अर्ध कुंभ में एक फूड हब बनाया गया है, जहां देश के अलग-अलग हिस्सों के खास फूड आइटम्स मिलने की व्यवस्था भी की गई है। गौरतलब है कि 48 मिल्क बूथ और 40 फूड स्टॉल्स इस बार के अर्ध कुंभ में लगाए गए हैं और यहां आकर हर प्रदेश के निवासी को अपने मनमुताबिक खाना मिल सकता है। कुंभ में देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग आते हैं और खान-पान में विशिष्टता को देखते हुए उनके लिए विशेष खाने की व्यवस्था काफी अहम है। दिलचस्प बात ये है कि एक ही जगह पर विविध प्रकार के खाने का मजा सिर्फ यहां आने वाले सैलानी ही नहीं बल्कि यहां के साधु-सन्यासी भी उठा रहे हैं।

ardh kumbh  food variety from all over the country available in food hub inside

फूड हब में मिल रहा है हर प्रांत का खाना

प्रयागराज में कुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है और यहां देश और दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठे हो रहे है। इस विशाल आयोजन में आने वाले के लिए आनंद में कमी ना रहे, इसे ध्यान में रखते हुए इस बार यहां खानपान का विशेष इंतजाम किया गया है। गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी पर आयोजित हो रहे कुंभ में बने 'फूड हब' में श्रद्धालु कई तरह के फूड आइटम्स का स्वाद ले रहे हैं। कुंभ में सालों से यह परंपरा चली आ रही है कि यहां पहुंचने वालों के लिए खान-पान की विशेष व्यवस्था की जाती है।

ardh kumbh  food variety from all over the country available in food hub inside

Read more:शिल्पा शेट्टी से लेकर अमृता रायचंद जैसी सेलेब्स ने हेल्दी कुकिंग से किया इंस्पायर

बैंगलोर इडली कॉर्नर पर साउथ इंडियन फूड का मजा

अर्ध कुंभ मेले के इस फूड स्टॉल में खासतौर पर साउथ इंडियन फूड आइटम्स जैसे कि इडली सांभर, सांभर वड़ा और मसाला डोसा का मजा उठाया जा सकता है। यहां आने वाले सैलानी, साधु सन्यासी और श्रद्धालु इन फूड आइटम्स को काफी पसंद कर रहे हैं।

पर्यटन विभान के फूड हब में 16 राज्यों का खाना

ardh kumbh  food variety from all over the country available in food hub inside

पर्यटन विभाग की तरफ से फूड हब बनाया गया है, उसमें देश के करीब 16 राज्यों के व्यंजनों मौजूद हैं। सुबह के नाश्ते से लेकर रात के भोजन तक श्रद्धालुओं को हर तरह के फूड आइटम का स्वाद लेने का मौका मिल रहा है। अच्छी बात ये है कि यहां साफ-सफाई को लेकर भी विशेष सावधानी बरती जा रही है। यहां आने वाले सैलानियों का कहा है कि अलग-अलग प्रदेशों के फूड आइटम्स का हब बनाने से उन्हें काफी सहूलियत मिली है। साथ ही टेस्ट बदलने के लिए भी उनके पास अच्छे ऑपशन्स हैं। बता दें कि 55 दिन चलने वाला अर्ध कुंभ मेला 4 मार्च, 2019 को खत्म होगा। इसमें इस बार भी करीब 13 करोड़ श्रद्धालुओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है, जो पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाएंगे।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP