Kitchen Hacks: बड़े काम का है दवाई का खाली रैपर, जानें किचन में काम आने वाले अमेजिंग हैक्स

Medicine empty wrappers reuse in kitchen: दवाई खाने के बाद क्या आप भी उसका रैपर कचरे में फेंक देती हैं? अगर आप ऐसा करती हैं, तो आज के बाद आपको इन्हें इकठ्ठा करके रख लेना है। यह आपके किचन के काम को आसान करने में मदद कर देगा। आइए जान लेते हैं इसको यूज करने के आसान हैक्स।
diy cleaning tips

हम सभी लोग बीमार हो जाने के बाद दवाएं खाते हैं। यह दवाइयां ही हमें स्वस्थ रखने में मदद करती है, लेकिन हम सभी इन दवाओं को खाने के बाद इनके खाली रैपर को कचरे में फेंक देते हैं। दरअसल, हमें लगता है दवा खाने के बाद यह बेकार हो गए हैं और यह हमारे अब किसी काम के नहीं हैं। जाहिर सी बात है आप भी ऐसा ही करती होंगी, लेकिन शायद आपको सुनकर हैरानी होगी कि दवाओं के साथ उसका खाली रैपर भी बड़े काम आ सकता है। जी हां यह बेकार रैपर आपके किचन के बहुत से काम में मदद कर सकता है।

इस दवा के रैपर से हाउसवाइफ बहुत सारे क्रिएटिव हैक अजमा सकती हैं। इससे आपके पैसे और समय दोनों की बचत हो सकती है। बस आपको इन रैपर का सही इस्तेमाल करना आना चाहिए।

1 हैंड ग्राइंडर की धार करें तेज

आप दवाई के इन खाली पड़े रैपर से हैंड ग्राइंडर के ब्लेड की धार को तेज कर सकती है। इसके लिए आपको कुछ दवाई के खाली रैपर लेने हैं और इनको एक कैंची की मदद से थोड़े छोटे टुकड़ों में काटकर डाल देना है। इसके बाद थोडा पानी डालें। अब आप हैंड ग्राइंडर को चलाएं। आप देखेंगे ग्राइंडर की धार काफी शार्प हो गई होगी।

hand grinder blade sharp tricks

2 जले बर्तन करें साफ

अगर खाना बनाते हुए कोई बर्तन जल गया है, तो आप जले हए बर्तनों को साफ करने के लिए भी दवाई के खाली रैपर की मदद कर सकती हैं। इसके लिए आपको जले ही बर्तन पर बेकिंग सोडा डालना है और उसके बाद दवाई का रैपर लेकर उसको रगड़ना है। थोड़ी देर आप बर्तन से कालापन हटने लगेगा।

ये भी पढ़ें: जले हुए बर्तन को चुटकियों में साफ करेगा घर में रखा ईंट का टुकड़ा, जानें कैसे

burnt pan cleaning

3 चाकू और कैंची की धार करें तेज

दवाई के खाली रैपर से आप कैंची और चाकू की धार को तेज कर सकती हैं। इसके लिए आपको दवा का खाली रैपर लेकर उसको फोल्ड करना है। इसके बाद चाकू और कैंची की धार पर थोडा नमक लगाएं और दवा का रैपर रगड़ें। आप देखेंगे कैंची की धार काफी तेज हो जाएगी।

knife sharp

4 अलमारी और बर्तनों के किनारों की गंदगी करें साफ

अलमारी और बर्तनों के कुछ पतले किनारों पर गंदगी जमा हो जाती है। यह गंदगी नार्मल सफाई से नहीं हटती है। ऐसे में इसको हटाने के लिए आप दवाई के रैपर की मदद ले सकती हैं। इसके पतले और नुकीले किनारे सारी गंदगी को बाहर कर देंगे।

ये भी पढ़ें: किचन के बर्तनों को ऑर्गेनाइज करने के लिए बनवाएं डिजाइनर कैबिनेट, मिलेगा स्मार्ट लुक

5 स्क्रेच करें दूर

अगर आपके कॉफ़ी मग या किचन की अलमारी पर स्क्रेच पड़ गए हों तो आप इसके लिए दवा के रैपर में से उसका दवाई वाला हिस्सा काट लें। अब इसपर ब्रश की मदद से पेंट करें। इन टुकड़ों को आप जहां भी स्क्रेच हों वहां पर चिपका दें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP