अगर आपका नया घर बन रहा है या आप अपने पुराने किचन में नई चिमनी लगवाना चाहती हैं या आपकी पुरानी चिमनी को आप बदलना चाहती हैं और उसकी जगह नई चिमनी लगवाना चाहती हैं तो आपको चिमनी से जुड़ी कुछ बातों के बारे में पता होना चाहिए। भारतीय रसोई से जब तक तड़के की खुशबू नहीं आती तब तक इंडियन खाने का मजा नहीं आता। हमारे यहां खानों तड़के का ज्यादा इस्तेमाल होता है। इस के अलावा फ्राई चीजे बनाना, ग्रिल करना और साथ ही रेसिपीज में मसालों का ज्यादा इस्तेमाल करना। ऐसे में एक सही चिमनी ही किचन से धुआं और गंध को आसानी से निकाल सकती है। किचन में वैंटीलेशन हेतु चिमनी लगवाई जाती है।
इसे जरूर पढ़ें: मॉड्यूलर किचन के बारे में 9 चीजें आपको जरूर पता होनी चाहिए
आजकल मार्केट में कई तरह की चिमनियां मिलने लगी है और चिमनी की बनावट में पहले से काफी सुधार आया है। लेकिन ऐसे में सही चिमनी का चयन करना बहुत जरूरी है। चिमनी खरीदने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि चिमनियां दो प्रकार की होती हैं- डक्टिंग चिमनी और डक्टलैस चिमनी।
इस चिमनी में पीवीसी पाइप्स के जरीए धुआं और गैस किचन के बाहर निकल जाती है। इन चिमनियों की खासीयत यह होती है कि इन में मैश और बफल फिल्टर लगा होता है, जो खाना पकाते समय धुएं के साथ उड़ने वाली चिकनाहट को भी सोख लेता है। लेकिन ये चिमनियां बड़े किचन के लिए होती हैं। इन में लगने वाले पीवीसी पाइप की सैटिंग के लिए अतिरिक्त जगह की जरूरत होती है। यदि किचन बड़ी हो तब ही इस चिमनी का चुनाव करें। वैसे बाजार में फ्लैक्सिबल डक्ट वाली चिमनियां भी उपलब्ध हैं, जिन के डक्ट को जरूरत के हिसाब से लगाया और निकाला जा सकता है। ऐसी चिमनियां छोटे किचन में भी लगाई जा सकती हैं।
फैन और मोटर वाली चिमनी में ग्रीस फिल्टर लगे होते हैं, जिन से धुआं निकल कर चारकोल फिल्टर में जाता है। जहां ग्रीस फिल्टर चिकनाहट सोखने की क्षमता रखता है, वहीं चारकोल फिल्टर मसालों की महक को सोख कर रसोई को फ्रैश बनाए रखता है। लेकिन यह चिमनी रसोई की गरमाहट को खत्म नहीं कर पाती है और फिर इस में लगे चारकोल फिल्टर को भी समय समय पर बदलवाना पड़ता है।
पहले के समय में चिमनी अलग हुआ करती थी जैसे- डायरेक्ट बटन वाली या फिर पुश बटन वाली। लेकिन, आजकल बाजारों में गैस सेंसर वाली चिमनी ज्यादा चल रही हैं। यदि किसी वजह आपकी गैस लिक भी हो रही हो, तो यह चिमनी औटोमैटिक स्टार्ट हो जाती हैं और गैस निकल जाने के बाद औफ भी हो जाती है। इसलिए यह चिमनी आजकल ज्यादा चलन में हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इन स्मार्ट तरीकों से आपकी छोटी किचन भी दिखने लगेगी बड़ी
Photo courtesy- (amazon.in, Roccommunity)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।