सरसों के दाने भारतीय रसोई में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख इंग्रेडिएंट्स में से एक है। महिलाएं इसका इस्तेमाल एक नहीं बल्कि कई रेसिपीज में करती हैं। खासकर ग्रेवी वाली सभी बनाने के लिए सरसों का पेस्ट खूब इस्तेमाल होता है। सरसों के इस्तेमाल से किसी सब्जी का टेस्ट लाजवाब भी हो सकता है और नहीं डाला जाए तो व्यंजन का टेस्ट बेकार भी हो सकता है। लेकिन सरसों के दानें में किसी अन्य चीज की मिलावट हो तो सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है।
ऐसे में सरसों के दानें खरीदना और उसमें मिलावट की पहचान करना बहुत ज़रूरी हो जाता है। अगर आप रेसिपीज में सरसों का इस्तेमाल करती हैं तो आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से सरसों के दानें में मिलावट की पहचान कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं।
बेकिंग सोडा और गर्म पानी का करें इस्तेमाल
सरसों के दाने एक ऐसी चीज है जिसे कई लोग सिर्फ हाथों में रखकर ये तय कर लेते हैं कि सरसों के दाने सही है या नहीं। अगर आप भी कुछ इसी तरह का काम करती हैं तो आप भी धोखा खा सकती हैं। जी हां, कई बार सरसों के दाने में अन्य किसी बीज में पीला रंग में रंग कर सरसों के दाने में मिक्स कर दिया जाता है, जिससे बेकार दानें भी अच्छे दिखाई देते हैं। मिलावटी सरसों की पहचान के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले एक से दो कप पानी को गर्म कर लीजिए।
- अब इस गर्म पानी में बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसके बाद सरसों के दानें को इस पानी में डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
- अगर सरसों के दानें रंग छोड़ते हैं तो आप बोल सकते हैं कि सरसों के दानें में मिलावट है।
नींबू रस का करें उपयोग
शायद आपको मालूम हो अगर नहीं मालूम है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काले सरसों के दाने में आर्गेमोन के बीजों मिक्स करके बेचा जाता है। आपको बता दें कि आर्गेमोन के बीजों को कई रूप में सेहत के लिए नुकसानदेह माना जाता है। आर्गेमोन के बीज लगभग काले सरसों की तरह ही दिखाई देते हैं जिसे रंग कर सरसों में मिक्स कर दिया जाता है। मिलावट की पहचान के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले एक से दो चम्मच सरसों के दाने को किसी बर्तन में निकालकर रख लें।
- अब इसमें एक से दो चम्मच नींबू के रस को डालकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें।(बेसन में मिलावट तो नहीं?)
- अगर सरसों के दानें रंग छोड़ते हैं तो आप बोल सकती हैं कि सरसों के दानें में मिलावट है।
Fssai के नियम फॉलो करें
Detecting Argemone Seeds Adulteration in Mustard Seeds#DetectingFoodAdulterants_21#AzadiKaAmritMahotsav@jagograhakjago@mygovindia@MIB_India@PIB_India@MoHFW_INDIApic.twitter.com/Xh0zatDki4
— FSSAI (@fssaiindia) February 4, 2022
सरसों के दाने में मिलावट की पहचान करने के लिए आप Fssai के नियम को भी फॉलो कर सकती हैं। इसके लिए एक प्लेट में सरसों के दाने डालकर फैला लीजिए। अब आप Magnifying glass की मदद से ध्यान से देखें। ध्यान से देखेंगे तो आपको मालूम चेलगा कि सरसों की सतह चिकनी है और उंगलियों के बीच दबाने पर अंदर से पीला रंग नज़र आएगा।
अगर सरसों के दानें में आर्गमोन के बीज या किसी अन्य बीज का मिश्रण होगा तो सरसों के दानें खुरदरी और अंदर में सफ़ेद होते हैं। कई बार मिश्रण करके बेचे जा रहे हैं सरसों के दाने में अंदर में काले रंग के भी दिखाई देते हैं।
इसे भी पढ़ें:घर पर आसानी से काली मिर्च पाउडर बना सकते हैं तो बाज़ार से क्यों खरीदना
नॉर्मल पानी का करें इस्तेमाल
जी हां, नॉर्मल पानी की मदद से भी आप सरसों के दाने में मिलावट की पहचान कर सकती हैं। इसके लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में एक से दो मग कप पानी डालें और उसमें दो से तीन चम्मच सरसों के दाने डालें। अगर सरसों के दानें पानी के ऊपर तैरने लगे तो आप बोल सकती हैं कि सरसों के दानें में मिलावट है क्योंकि शुद्ध सरसों के दानें पानी के ऊपर नहीं बल्कि नीचे बैठ जाते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@thespruceeats.com,thespruceeats.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों