अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी के बाद क्यों पैपराजी ने बच्चन परिवार की तस्वीरें लेना कर दिया था बंद?

सितारों की फोटोज लेने के लिए पैपराजी हमेशा तैयार रहते हैं। लेकिन, फिर ऐसा क्या हुआ था कि पैपराजी ने बच्चन परिवार की तस्वीरें लेना बैन कर दिया था?

 
Paparazzi banned Bachchan Family

बॉलीवुड सितारों से जुड़ी हर अपडेट्स पैपराजी फैंस के साथ शेयर करते हैं। इन सेलेब्स की जिंदगी का कोई खास मौका हो या कहीं इनकी एक झलक भी मिल जाए, तो पैपराजी झट से तस्वीर क्लिक कर लेते हैं। कई बार तो कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं, जिन्हें देखकर सेलेब्स खुद भी नाराज हो जाते हैं। वहीं, कई बार प्रमोशन के लिए, सेलेब्स को लाइमलाइट में लाने के लिए, पैपराजी को स्पेशली बुलाया जाता है। खासकर, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, कपूर फैमिली और भी कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिनके फोटोज क्लिक करने में पैपराजी मिनट भी नहीं लगाते हैं। लेकिन, फिर ऐसा क्या हुआ था कि पैपराजी ने महीनों तक, बच्चन परिवार को बैन कर दिया था। बच्चन फैमिली की फोटो कोई भी पैपराजी क्लिक नहीं करता थ। अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में ऐसा क्या बवाल हुआ था कि बच्चन परिवार की तस्वीरें लेना ही बंद कर दिया गया था। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी के बाद क्यों पैपराजी ने बच्चन परिवार को कर दिया था बैन?

abhishek aish wedding

इंडस्ट्री के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन की गिनती बी-टाउन के सुपरस्टार्स में होती है। इनकी एक झलक पाने के लिए फैंस क्या पैपराजी भी बेकरार रहते हैं। लेकिन, अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी के दौरान कुछ ऐसा हुआ था कि पैप्स ने बच्चन परिवार को महीनों तक बैन कर दिया था और इनकी तस्वीरें लेना बंद कर दिया था। इस बात का खुलासा एक जाने-माने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने हाल ही में किया है। उन्होंने बताया कि अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में मीडिया को इनवाइट नहीं किया गया था। यहां तक कि अभिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा में सुरक्षा के इतने कड़े इंतजाम थे कि पैप्स को कपल की एक झलक भी न मिल सके। जब पैप्स ने बंगले के गेट से फोटोज लेने की कोशिश की तो बंगले के बाहर एक बस लगा दी गई ताकि कोई फोटो क्लिक न कर पाए। यहां तक कि सिक्योरिटी ने पैप्स के साथ काफी बुरा बर्ताव किया था। इसके बाद पैपराजी ने यह फैसला लिया कि अब वे बच्चन परिवार की कोई फोटो क्लिक नहीं करेंगे। सब पैप्स ने एकजुट होकर बच्चन फैमिली को बैन करके का फैसला लिया।

अमिताभ बच्चन ने सुलझाया था मामला

bachchan family pic

इसके बाद कई महीनों तक ये चीजें यूं ही चलती रहीं। बच्चन फैमिली किसी भी इवेंट में जाती, तो पैप्स उनकी फोटो क्लिक नहीं करते थे। बाद में अमिताभ बच्चन ने मीडिया के साथ मीटिंग की और बातों को सुलझाया जिसके बाद चीजें ठीक हुईं।

यह भी पढ़ें- बंगले से लेकर विला तक, जानिए बच्चन परिवार के पास है कितनी प्रॉपर्टी

आपको बच्चन परिवार से जुड़ा यह किस्सा कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह भी पढ़ें- Bollywood Rewind: फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में संजय लीला भंसाली ने इस खास वजह से ऐश्वर्या राय को दिया था 'नंदिनी' का रोल

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP