पड़ोसी मुल्क में क्यों बैन हुई Kangana Ranaut की फिल्म Emergency? रिलीज से पहले मेकर्स को लगा बड़ा झटका

Kangana Ranaut Emergency: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में फिल्म के एक बड़ा झटका लगा है। फिल्म इमरजेंसी को पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश ने बैन कर दिया है। आइए जानें, आखिर क्यों बांग्लादेश ने कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को बैन किया है?
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-15, 12:48 IST
Kangana Ranaut Emergency

angana Ranaut's Emergency Banned In Bangladesh: केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के साथ लंबी लड़ाई के बाद भी कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज में रुकावटें आ रही हैं। भारत में फिल्म की रिलीज को मंजूरी तो मिल गई है, लेकिन एक पड़ोसी मुल्क में फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पड़ोसी देशों के बीच राजनीतिक संबंधों को देखते हुए फिल्म की रिलीज रोकने का फैसला लिया गया है। भारत में कंगना की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। आइए जानें, आखिर किस देश में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को बैन किया है? आखिर क्यों पड़ोसी देश में फिल्म इमरजेंसी को बैन किया गया?

आपातकाल पर आधारित है फिल्म

The film is based on emergency

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 1975 में भारत में लगे आपातकाल पर आधारित है। IANS में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश ने कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ को बैन कर दिया है। बांग्लादेश ने फिल्म की स्क्रीनिंग को भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे हालिया मुद्दों की कारण बैन किया है।

‘इमरजेंसी’ को बांग्लादेश ने क्यों किया बैन?

आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "बांग्लादेश में 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग रोकने का फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों की वजह से लिया गया है। मूवी पर लगा बैन उसके कंटेंट की वजह से नहीं बल्कि दोनों देशों के बीच चल रही राजनीतिक समस्या से ज्यादा जुड़ा है।"

प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लिया था बड़ा फैसला

इमरजेंसी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, भले ही अमेरिका ने उनसे दोनों देशों के मामलों में हस्तक्षेप न करने की मांग की थी। वह यह मानकर आगे बढ़ीं कि लाखों शरणार्थियों को शरण देने के बजाय, भारत आर्थिक रूप से पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध करने से बेहतर होगा, जिसके परिणामस्वरूप 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ।

कब रिलीज होगी कंगना की इमरजेंसी

When will Kangana's Emergency be released

कंगना रनौत द्वारा निर्देशित फिल्म इमरजेंसी में अनुपम खेर, दिवंगत सतीश कौशिक, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े और विशाक नायर भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। जी स्टूडियोज, मणिकर्णिका फिल्म्स और रेणु पिट्टी द्वारा सह-निर्मित, संचित बलहारा और जीवी प्रकाश कुमार द्वारा संगीत के साथ, यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी देखें-कंगना रनौत को कैसे आया फिल्म इमरजेंसी बनाने का आइडिया, मूवी में कद्दावर नेताओं की भूमिका निभा रहे हैं ये दिग्गज कलाकार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP