herzindagi
Why Did Govinda Refuse To Play Abhimanyu Role In Mahabharat

कभी बीआर चोपड़ा की महाभारत में अभिमन्यु का किरदार निभाने वाले थे गोविंदा...इस वजह से किया था इनकार

Why Did Govinda Refuse To Play Abhimanyu Role In Mahabharat: गोविंदा को एक समय पर बीआर चोपड़ा की महाभारत में अभिमन्यु का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने गोविंदा को अपने ऑफिस से पागल कहकर निकाल दिया। आइए जानें, गोविंदा से जुड़ा यह किस्सा...
Editorial
Updated:- 2025-03-11, 12:00 IST

Govinda Reveals Why Did He Refuse Abhimanyu Role: बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' आज भी उतनी ही पसंद की जाती है। बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में काम करने वाले एक्टर्स की लाइफ ही बन गई। इन एक्टर्स ने टीवी से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री तक खूब नाम कमाया। कभी गोविंदा को भी महाभारत के लिए एक रोल ऑफर हुआ था। बता दें कि गोविंदा को अभिमन्यु का रोल मिला था, लेकिन उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया था। गोविंदा ने इस ऑफर को ठुकराया तो बीआर चोपड़ा ने उन्हें अपने ऑफिस से ही निकाल दिया था। आइए जानें, आखिर क्यों गोविंदा ने महाभारत में अभिमन्यु के किरदार के लिए इनकार किया?

यह भी देखें- क्या सच में 37 साल का रिश्ता तोड़ रहे हैं गोविंदा और सुनीता आहूजा? जानें दोनों को लेकर अब तक क्या-क्या खबरें आईं सामने

बीआप चोपड़ा के घर करते थे काम

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल 'भीष्म इंटरनेशनल' पर बातचीत में गोविंदा ने खुलासा किया कि वह अक्सर बीआर चोपड़ा और उनके बेटे रवि चोपड़ा के घर उनकी पत्नी रेनू की मदद के लिए जाया करते थे। उन्होंने कहा, "मैं अक्सर उनके घर में कुछ काम करवा दिया करता था। रेनू भाभी ने एक दिन कॉल करके कहा चीची बेटा आजा। मेरी तबीयत कुछ सही नहीं है। घर की सफाई करनी है। मुझे लगा था कि शायद इस बारे में बीआर चोपड़ा नहीं जानते। उनकी पत्नी मुझे बहुत प्यार देती थीं और शायद उनको इस बारे में नहीं पता था।"

गोविंदा को मिला था अभिमन्यु का रोल

गोविंदा ने आगे बताया कि उन्हें अभिमन्यु के रोल के लिए चुना गया था। उन्हें बीआर चोपड़ा के ऑफिस भी बुलाया गया था। उन्होंने इस रोल के लिए ऑडिशन नहीं दिया था। उन्होंने इस रोल के लिए मना किया तो बीआर चोपड़ा उनसे काफी नाराज हो गए थे। 

मां ने रोल के लिए किया था मना

एक्टर ने आगे बताया, "मै चोपड़ा साहब के ऑफिस पहुंचा, तो उन्होंने बताया कि मुझे उन्होंने अभिमन्यु के रोल के लिए चुना है। मैंने उन्हें बताया कि मेरी मां ने मुझे इस रोल के लिए मना किया है, तो मैं यह नहीं कर सकता। उन्होंने कहा तुम्हारी मां क्या है? मैंने उन्हें बताया कि वह एक साध्वी हैं और मेरे लिए फिल्म इंडस्ट्री मेरे लिए सेकेंड्री है। मैं सिर्फ वही करता हूं, जो मेरी मां करने कहती हैं। तब मैं ये नहीं जानता था कि चोपड़ा साहब इतने बड़े, प्रभावशाली इंसान हैं।"

बीआर चोपड़ा ने कहा पागल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

गोविंदा ने आगे बताया, "बीआर चोपड़ा बहुत गुस्सा हो गए थे। मेरी बात सुनने के बाद उन्होंने कहा कि तुम्हारी मां पागल हैं। मैंने फिर उन्हें बताया कि मेरी मां ने सबसे पहले फिल्म शारदा में काम किया था। उन्होंने कुल 9 फिल्में की हुई हैं। मैंने बताया कि मेरी मां जो कहती हैं वो सच ही होता है। ऐसे में मेरी हैसियत ही नहीं है कि मैं उनकी बात काट दूं।"

यह भी देखें- Govinda Net Worth: बिना फिल्में किए भी करोड़ों की कमाई करते हैं गोविंदा...जानें हीरो नंबर 1 के लग्जरी घर से कार कलेक्शन तक सबकुछ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।