'तारे जमीन पर' के बाद दर्शील सफारी ने इसलिए नहीं किया आमिर खान के साथ काम

साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'तारे जमीन पर' में दर्शील सफारी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे। आमिर खान के साथ उनकी स्क्रीन शेयरिंग को लोगों ने बेहद ही पसंद किया था। हालांकि, इसके बाद उन्होंने साथ काम नहीं किया।

Darsheel Safary and Aamir Khan

'तारे जमीन पर' एक ऐसी फिल्म है, जिसे हम सभी ने देखा ही है। इस फिल्म ने पैरेंट्स की बच्चों के प्रति सोच को ही बदलकर रख दिया। फिल्म में ईशान अवस्थी के किरदार ने हर किसी का दिल जीत लिया था। स्लेक्सिया से पीड़ित इस बच्चे का किरदार दर्शील सफारी ने निभाया था।

वहीं, फिल्म में आमिर खान ने टीचर राम शंकर निकुंभ की भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में एक टीचर के रूप में आमिर खान ने ना केवल मासूम ईशान अवस्थी की समस्या को समझा, बल्कि उससे उबरने और उसका आत्मविश्वास वापिस लौटाने में भी मदद की।

इतना ही नहीं, फिल्म में टीचर राम शंकर निकुंभ ईशान के माता-पिता को भी उसकी मानसिक स्थिति को समझाने का प्रयास करता है। यह एक बेहद ही इमोशनल फिल्म थी, जिसके मैसेज ने ऑडियंस को बहुत अधिक प्रभावित किया। फिल्म में आमिर खान और दर्शील सफारी की आपसी ट्यूनिंग को काफी पसंद किया गया।

इसके बाद फैन्स इन दोनों को एक साथ स्क्रीन पर देखना चाहते थे। हालांकि, ऐसा हो ना सका। फिल्म के सक्सेसफुल होने के बाद भी दर्शील ने आमिर खान से किसी प्रोजेक्ट को लेकर संपर्क नहीं किया। जानिए इसके पीछे क्या था उनका कारण-

इसे भी पढ़ें: आमिर खान ने बचपन के दिनों को याद कर शेयर किया इमोशनल किस्सा

काम मांगने में नहीं होते कंफर्टेबल

darsheel safari

एक इंटरव्यू में दर्शील सफारी ने बताया था कि वे और आमिर खान तारे जमीन पर के बाद साथ क्यों नहीं आए। दरअसल, दर्शील स्वभाव से बहुत ही शर्मीले हैं और खुद फोन करके किसी से भी काम मांगने में वे कंफर्टेबल फील नहीं करते हैं। उनका कहना था कि उन्हें यह नहीं पता कि इसे शब्दों में कैसे बयां किया जाए। दर्शील को लगता है कि यह स्वाभाविक रूप से होना चाहिए। उनकी मेहनत से उन्हें अवसर मिलने चाहिए।

आमिर खान के साथ है संपर्क

भले ही दर्शील ने कभी भी खुद से आमिर खान से काम मांगने के लिए फोन ना किया हो। लेकिन फिर भी वह उनके संपर्क में रहते हैं। जब भी वे किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करते हैं तो आमिर खान को उसके बारे में जरूर बताते हैं। हालांकि, यह ज्यादातर सिर्फ उनका आशीर्वाद पाने के लिए होता है। इस तरह वह आमिर खान से काम की जगह आशीर्वाद मांगना अधिक बेहतर समझते हैं।

इसे भी पढ़ें: फिल्म 'तारे जमीन पर' के नन्हे ईशान अब नजर आते हैं ऐसे, आप भी देखें ये फोटोज

एड में किया साथ काम

darsheel and amir in ad

17 साल के लंबे इंतजार के बाद हाल ही में दर्शील सफारी और आमिर खान ने एक साथ स्क्रीन शेयर की। हालांकि, उन्होंने किसी फिल्म को एक साथ साइन नहीं किया, बल्कि यह एक एड के लिए था। दर्शील ने इसकी तस्वीर और वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल से फैन्स के साथ शेयर की। इस एड में आमिर खान और दर्शील एक कोल्ड ड्रिंक का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। इस एड को फैन्स द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP