शाहरुख खान से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी तक, बॉलीवुड के कई सितारों ने मेहनत और लगन से फर्श से अर्श का सफर तय किया है। जी हां, बॉलीवुड की चकाचौंध की दुनिया के पीछे कई कलाकारों की मेहनत और संघर्ष है। लेकिन, कुछ सितारों का स्ट्रगल इतना प्रेरणादायक होता है कि वह सभी के लिए मिसाल बन जाता है। आज हम जिस एक्ट्रेस के स्ट्रगल के बारे में बात करने जा रहे हैं उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में न केवल स्टूडियो में पोछा लगाया बल्कि उल्टी तक साफ की है। यह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि रवीना टंडन हैं।
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की जब भी बात होती है, तो उसमें रवीना टंडन का नाम भी शामिल किया जाता है। यही वजह है कि रवीना टंडन को भारत सरकार ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काबिल-ए-तारीफ योगदान देने के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया है। आइए, यहां जानते हैं कि रवीना टंडन के करियर का शुरुआती दौर कैसा रहा है और उन्हें आखिर क्यों स्टूडियो में पोछा लगाने से उल्टी साफ करने तक का काम किया।
रवीना टंडन ने स्टूडियो में लगाया था पोछा!
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल और करियर के शुरुआती दिनों के बारे में बात की थी। जहां रवीना टंडन ने बताया था कि 10वीं के बाद उन्होंने फिल्ममेकर प्रहलाद कक्कड़ के ऑफिस में इंटर्नशिप करनी शुरू कर दी थी। जहां एक्ट्रेस ने एक सवाल के बाद बताया था कि, यह सच है कि मैंने स्टूडियो में सफाई का काम करके करियर शुरू किया था।
रवीना टंडन ने आगे बताया था कि मैंने स्टूडियो के फर्श की सफाई से लेकर स्टॉल के फर्श और स्टूडियो के फर्श से उल्टी तक साफ की है। मैंने 10वीं के बाद सीधा प्रहलाद कक्कड़ को असिस्ट किया है। उस समय वह कहते थे कि तुम स्क्रीन के पीछे क्या कर रही हो, तुम्हें स्क्रीन के सामने होना चाहिए, यह तुम्हारे लिए है। तब मैंने जवाब में कहा था कि नहीं नहीं, मैं एक्ट्रेस? नहीं, कभी नहीं। मैं इस इंडस्ट्री में डिफॉल्ट से हूं, कभी यह सोचकर बड़ी नहीं हुई कि एक्टर बनना है।
इस वजह से रवीना टंडन ने शुरू की थी मॉडलिंग
रवीना टंडन ने इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि जब कोई मॉडल प्रहलाद कक्कड़ के सेट पर नहीं आती थी, तो वह कहते थे कि रवीना को बुलाओ। फिर वह मुझे मेकअप करने और पोज करने के लिए कहते थे। तब मैंने सोचा कि अगर यह करना ही है, तो प्रहलाद के लिए बार-बार फ्री में क्यों करना। क्यों नहीं इससे पॉकेट मनी कमाई जाए और इस तरह मैंने मॉडलिंग शुरू की थी। फिर मुझे फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और मुझे न एक्टिंग में ट्रेनिंग थी, ना डांस ट्रेनिंग और न ही डायलॉग डिलीवरी की ट्रेनिंग।
इसे भी पढ़ें: राज कपूर से शादी करने के लिए होम मिनिस्टर के पास पहुंच गई थी यह हसीना, प्यार में हो गई थीं दीवानी
रवीना टंडन को मिल चुका है पद्मश्री सम्मान
रवीना टंडन ने अपनी एक्टिंग और मेहनत से इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में जगह बनाई है। उन्होंने करीब 3 दशकों में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें मोहरा, दिलवाले, सट्टा, दमन और अंदाज अपना-अपना जैसी हिट मूवीज शामिल हैं। रवीना टंडन के फिल्म इंडस्ट्री और समाज सेवा में योगदान के लिए उन्हें भारत सरकार की तरफ से साल 2023 में पद्मश्री सम्मानित किया गया था। जी हां, रवीना टंडन ने फिल्मों के साथ-साथ बच्चों के अधिकार और महिला सशक्तिकरण के लिए भी काम किया है। वह रवीना टंडन फाउंडेशन की संस्थापक भी हैं, जो बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम करती है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Raveena Tandon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों