विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के पावर कपल में शुमार हैं। लोग दोनों की मिसाल देते हैं। दोनों ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में सिक्स सेंस रिसोर्ट में शादी रचाई थी। शादी के चार साल हो चुके हैं, लेकिन जब भी दोनों को स्पॉट किया जाता है,दोनों एक दूसरे के प्यार में खोए रहते हैं। उनके रिश्ते के कुछ ऐसे खास पल हैं, जो उन्हें परफेक्ट पार्टनर की श्रेणी में लाते हैं। आज हम आपको विक्की कैटरीना के 5 ऐसे मोमेंट्स से रूबरू कराएंगे,जो बताते हैं कि परफेक्ट पार्टनर कुछ ऐसे ही होते होंगे। चलिए नजर डालते हैं।
विक्की-कैटरीना के वो 5 मोमेंट्स, जो दिखाते हैं परफेक्ट पार्टनर की झलक
View this post on Instagram
विक्की और कटरीना एक साथ फिल्में नहीं करते हैं, लेकिन जिस तरह से दोनों एक दूसरे को चियर करते हैं, वह तारीफ-ए-काबिल है। अभी हाल ही में विक्की कौशल अपनी फिल्म छावा की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान अपने लेडी लक के साथ पहुंचे। पूरे टाइम विक्कीने कैटरीना का हाथ बखूबी पकड़ रखा था,जो कि विक्की और कैटरीना के रिश्ते की गहरी समझ और प्यार का एक उदाहरण पेश करता है। इस दौरान विक्की कैटरीना के कान में कुछ कहते भी नजर आते हैं,जो कि उनकी मजबूत अंडरस्टैंडिंग को दर्शाता है।
View this post on Instagram
एक और तस्वीर से हम आपको रूबरू करा रहे हैं,जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। दरअसल, यह तस्वीरें कैटरीना के बर्थडे की है। इन तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि कैट-विक्की समुद्र की लहरों के बीज एक दूसरे के आंखों में खोए हुए हैं। तस्वीरें बताती हैं कि यही होता है असली रोमांस
View this post on Instagram
विक्की-कैटरीना दोनों ही बॉलीवुड के सक्सेसफुल एक्टर हैं। दोनों का शेड्यूल काफी व्यस्त रहता है ,लेकिन वे हमेशा एक दूसरे के साथ ही त्योहार मनाते हैं। अक्सर उन्हें त्योहार पर ट्यूनिंग करते हुए देखा गया है।
यह भी पढ़ें-सोनाक्षी-जहीर से लेकर रकुल-जैकी तक...इंडस्ट्री के ये नए जोड़े शादी के बाद सेलिब्रेट करेंगे पहला वेलेंटाइन डे
View this post on Instagram
कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें विक्की उन्हें अपने बाहों में थामे झंडे को निहारते नजर आ रहे हैं। दोनों का यह अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आया था।
View this post on Instagram
विक्की और कैटरीना सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे के लिए प्यार भरे संदेश और तस्वीरें शेयर करते हैं, जो उनके रिश्ते की मिठास को दर्शाता है।
View this post on Instagram
कैटरीना ने होली की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें दोनों रंगों में सराबोर नजर आए। यानी उनका रिश्ता सिर्फ ग्लैम तक नहीं काफी सुलझा हुआ आगे तक का है।
यह भी पढ़ें-जब बॉयफ्रेंड ने किया शोषण, तब ऐश्वर्या राय ने दिया था इस एक्ट्रेस को सहारा, हर कोई खड़ा था खिलाफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों