प्यार, इश्क, मोहब्बत....इस फीलिंग के न जाने कितने नाम हैं, लेकिन यह एहसास बहुत खूबसूरत है। फिल्मी परदे पर तो अक्सर इस एहसास को सेलिब्रेट किया ही जाता है लेकिन असल जिंदगी भी प्यार के बिना अधूरी है। हम सभी के आस-पास प्यार की कई खूबसूरत कहानियां हमने देखी-सुनी होंगी, जो हमारे दिल को छू लेती हैं। वैसे, बॉलीवुड में भी शाहरुख खान-गौरी खान, अमिताभ बच्चन-जया बच्चन और धर्मेन्द्र-हेमामालिनी समेत कई ऐसे कपल्स हैं, जो लंबे वक्त से एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं और इनकी लव स्टोरी हम सभी जानते हैं। लेकिन आज के वक्त में भी बी टाउन में कई ऐसे कपल्स हैं, जो सभी के फेवरेट हैं और जिनकी लव स्टोरी भी कम स्पेशल नहीं है। चलिए वैलेंटाइन डे पर आपको बताते हैं बॉलीवुड के न्यू एज कपल्स की मोहब्बत की कहानी।
सिध्दार्थ मल्होत्रा- कियारा आडवाणी
View this post on Instagram
सिध्दार्थ और कियारा, बॉलीवुड के मोस्ट लवड कपल्स में से एक हैं। दोनों ने फरवरी 2023 में शादी की और कुछ ही दिन पहले अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट की है। कियारा आडवाणी ने कॉफी विद करण में बताया था कि इन दोनों की मुलाकात एक फिल्म की रैप-अप पार्टी के दौरान हुई थी। यह मुलाकात बहुत कैजुअल थी लेकिन इसके बाद दोनों ने धीरे-धीरे एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना शुरू किया। इसके बाद दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते हुए और छुट्टियां मनाते हुए देखा गया। शेरशाह की शूटिंग के दौरान ये दोनों और करीब आए। कियारा ने यह भी बताया था कि सिध्दार्थ ने उन्हें बहुत फिल्मी तरीके से प्रपोज किया था। दोनों ने अपने रिश्ते को काफी सीक्रेट रखा था लेकिन फिर भी सभी को इसकी खबर हो गई थी।
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर
View this post on Instagram
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी फैंस के फेवेरट कपल्स में एक हैं। हाल ही में जब दोनों ने अपनी बेटी राहा का फेस रिवील किया उसके बाद से राहा की क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया। इन दोनों की मुलाकात 2018 में हुई थी। ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। आलिया ने कॉफी विद करण में बताया था कि उन्हें रणबीर पर बचपन से ही क्रश था। दोनों ने एक अवॉर्ड शो के दौरान खुलकर अपने प्यार का इजहार भी किया था और दोनों अक्सर फैंस को कपल गोल्स देते हुए नजर आते हैं। रणबीर पर उनके बिहेवियर को लेकर कई बार सवाल उठे हैं लेकिन आलिया ने हर बार उन्हें डिफेंड करते हुए लविंग और केयरिंग हसबैंड बताया है।
यह भी पढ़ें- जानें शाहरुख खान और गौरी के 34 साल पुराने प्यार भरे किस्से
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा
View this post on Instagram
राजनीति और फिल्मी दुनिया के मेल की यह प्रेम कहानी भी खूब सुर्खियों में रही है। दोनों ने कुछ महीने पहले शादी की और सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं। परिणीति (परिणीति चोपड़ा नेट वर्थ) पंजाब में इम्तियाज़ अली की फ़िल्म 'चमकीला' की शूटिंग कर रही थीं और इसी दौरान उनकी मुलाकात राघव से हुई थी। इन दोनों की दोस्ती नाश्ते की टेबल पर ही प्यार में बदल गई थी और आज दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
यह भी पढ़ें- शाहरुख-काजोल से पहले इन बॉलीवुड जोड़ियों ने परदे पर बिखेरे थे प्यार के रंग, आज भी लोग करते हैं प्यार
विराट कोहली- अनुष्का शर्मा
View this post on Instagram
क्रिकेट और फिल्मी दुनिया की इस जोड़ी ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी है। दोनों की मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी और इसके बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। विराट और अनुष्का अक्सर इंटरव्यूज में एक-दूसरे के साथ जमकर मस्ती-मजाक करते हुए दिखते हैं। इन दोनों की एक प्यारी बेटी वामिका भी है और दोनों सालों से खूबसूरती से एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं।
आपको बॉलीवुड के किस कपल की लव स्टोरी सबसे अच्छी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों