पुणे में टाइगर श्रॉफ ने खरीदा घर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

टाइगर श्रॉफ ने अपनी नई फिल्म रिलीज होने से पहले अपने फैंस को एक खास खबर दी है । अभिनेता ने एक आलीशान घर खरीदा है। 

tiger shroff buys property in pune

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर टाइगर श्रॉफ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपने एक्शन से सभी के दिल में एक खास जगह बनाने वाले टाइगर श्रॉफ ने अब एक और खुशखबरी अपने फैंस को दी हैं । जी हां, अभिनेता ने एक आलीशान घर खरीदा है। इस घर की कीमत करीब 7.5 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

टाइगर श्रॉफ ने खरीदा नया घर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, के अनुसार, टाइगर श्रॉफ ने 4,248 स्क्वेयर फुट का एक आलीशान घर खरीदा है। इस घर को अभिनेता ने खुद के रहने के लिए नहीं खरीदा है। अभिनेता ने इस घर को खरीदने के साथ ही इस कमरे को रेंट पर चढ़ा दिया है। इस घर से उन्हें करीब 3.5 लाख रुपये प्रतिमाह किराया मिलने वाला है।

टाइगर श्रॉफ ने पेरेंट्स को दिया लग्जरी हाउस

gqindiaके रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ ने अपनी मां आयशा श्रॉफ को कुछ साल पहले एक घर गिफ्ट में दिया था। अब अभिनेता अपनी फैमिली के साथ 8 बीएचके अपार्टमेंट में रहते हैं। यह अपार्टमेंट समुद्र के बिलकुल सामने है। Rediff को इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने कहा था कि उन्हें घर के आकार से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं काफी खुश हूं कि मैंने अपने माता-पिता को घर खरीद कर दे सका। रिपोर्ट्स की मानें तो इस घर की कीमत करीब 31.5 करोड़ रुपये है ।

इसे भी पढ़ें:टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की ये तस्वीरें करती हैं बहुत कुछ बयान

बड़े मियां छोटे मियां कब होगी रिलीज

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो इन दिनों अभिनेता अपनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग में व्यस्त हैं। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर यह धमाकेदार फिल्म 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है। मेकर्स की इस घोषणा के बाद से ही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि यह फिल्म सुपरहिट साबित होगी।

इसे भी पढ़ें:एमबीबीएस स्‍टूडेंट से मिस वर्ल्‍ड और अब बॉलीवुड एक्‍ट्रेस, मानुषी छिल्लर से जानें कैसा रहा उनका सफर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP