herzindagi
actress was paid more money than rajinikanth

1976 में रजनीकांत से ज्यादा फीस लिया करती थीं यह अभिनेत्री

आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने वाले है जो एक जमाने में रजनीकांत से ज्यादा फीस लिया करती थीं।  
Editorial
Updated:- 2023-09-01, 13:00 IST

बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा में अपनी धमाकेदार एक्टिंग से लोगों के बीच पहचान बनाने वाली श्रीदेवी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनसे जुड़े कई बातें आज भी लोग जानना पसंद करते हैं। आज हम आपको उनसे जुड़ा एक खास किस्सा बताने वाले हैं।

श्रीदेवी को पहली फिल्म में मिली थी ज्यादा फीस

वहीं कहा जाता था कि पुराने जमाने में हीरोइन को ज्यादा फीस नहीं दी जाती थी। हालांकि यह श्रीदेवी के साथ लागू नहीं होता था। श्रीदेवी अपने जमाने की काफी लोकप्रिय अभिनेत्री की लिस्ट में आती थी। आज हम आपको उनसे जुड़ा एक खास किस्सा बताने वाले हैं।

रजनीकांत से ज्यादा फीस मिली थी श्रीदेवी को

sridevi

श्रीदेवी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि 1976 में रिलीज हुई फिल्म 'मोन्द्रु मुदिचू' में श्रीदेवी ने बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था। श्रीदेवी ने 'कौन बनेगा करोड़पति' का तमिल रीमेक में एक खुलासा किया था। श्रीदेवी ने खुद बताया था कि साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म 'मोन्द्रु मुदिचू' में उन्होंने रजनीकांत के साथ काम किया था, इसके साथ ही वह आगे कहती है कि उन्हें इस फिल्म के लिए करीब 5000 रुपये दिए गए थे।(रजनीकांत की जेलर फिल्म का छाया फैंस पर खुमार)

इसे भी पढ़ेंः Boney Kapoor से पहले Sridevi का इन 2 सितारों के साथ जुड़ा था नाम

कितनी मिली थी फीस

वहीं बात रजनीकांत की करें तो उन्हें इस फिल्म के लिए महज 2 हजार रुपये दिए गए थे। आपको बता दें, यह फिल्म श्रीदेवी की बतौर लीड एक्ट्रेस पहली फिल्म थी। उन्हें इस फिल्म में दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

इसे भी पढ़ेंः एक समय पर श्रीदेवी बोनी कपूर को बांधती थीं राखी, जानें कैसे हुआ दोनों को प्यार

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

 

 

 

 

Photo Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।