Pakistani Cricketers and Indian Actress: भारत और पाकिस्तान का रिश्ता बहुत अनोखा है। फिर चाहे पाकिस्तान के साथ भारत का मैच हो या मिलता जुलता संगीत। बता दें कि बहुत बार पाकिस्तान के क्रिकेटर और बॉलीवुड की एक्ट्रेस की जोड़ियों के बारे में भी सुनने को मिल चुका है।
शोएब अख्तर और सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे एक समय पर बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फैंस के साथ-साथ शोएब अख्तर भी सोनाली के दिवाने हो गए थे। ऐसा भी कहा जाता था कि वो अपने पर्स में एक्ट्रेस की फोटोज रखते थे। हालांकि, शोएब अख्तर ने 2019 में अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कर बता दिया था कि वो कभी भी अपने पर्स में सोनाली की तस्वीरें नहीं रखते थें।
वसीम अकरम और सुष्मिता सेन
एक समय पर वसीम अकरम और सुष्मिता सेन के रिश्ते के बारे में भी खूब चर्चा होती थी। इसे देख सुष्मिता ने बयान भी जारी किया था। एक्ट्रेस ने लिखा था, "मैं वसीम के साथ अपनी होने वाली शादी के बारे में पढ़ रही हूं...यह बिल्कुल बकवास है!!! वसीम अकरम एक दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे!!"
क्या इमरान खान ने रेखा को डेट किया?
बता दें कि इस भी एक्ट्रेस के साथ-साथ इमरान खान और रेखा को लेकर भी एक समय पर खूब चर्चा होती थी। हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की। अखबार में "रेखा इमरान टू वेड, हिज़ इनस्विंग परफेक्ट" शीर्षक के खबरें भी प्रकाशित हुई थीं।
तमन्ना भाटिया और अब्दुल रज्जाक
तमन्ना भाटिया और अब्दुल रज्जाक की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। हालांकि, दोनों ने इस पर कभी अपना कंफर्मेशन नहीं दिया।
मोहसिन खान की पहली पत्नी रीना रॉय
पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान और बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय से शादी की थी। हालांकि, शादी के कुछ समय बाद दोनों ने तलाक ले लिया था। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम सनम है।
इसे भी पढ़ेंःतमन्ना भाटिया ने कंफर्म किया विजय वर्मा के साथ रिलेशनशिप, देखें कपल की लेटेस्ट तस्वीरें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों