herzindagi
dipika kakkar blogging

Television Bahus:दीपिका कक्कड़ से लेकर देबिना बनर्जी तक, एक्टिंग छोड़ यह काम कर रही हैं टीवी की ये हसीनाएं

 टीवी की कई एक्ट्रेसेस अब एक्टिंग से दूर हो चुकी हैं लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर ये एक्ट्रेसेस एक्टिव हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें फैंस से शेयर करती रहती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-10-04, 18:03 IST

टेलीविजन की दुनिया में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो सालों से टीवी इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाए हुए हैं। वहीं, कई एक्ट्रेसेस कुछ साल काम करने बाद एक्टिंग की दुनिया से लगभग किनारा कर चुकी हैं। एक वक्त पर एक्टिंग से दूरी बनाने के बाद एक्ट्रेसेस फैंस से भी दूर हो जाती थीं और वे क्या कर रही हैं, इस बारे में खास जानकारी किसी को नहीं होती थी। लेकिन आज के वक्त में सोशल मीडिया के जरिए, एक्टिंग से दूर होने के बाद भी ये एक्ट्रेसेस अपने फैंस के टच में रहती हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं, जो एक्टिंग से दूर हैं और अपने यू ट्यूब चैनल से कमाई कर रही हैं।

दीपिका कक्कड़

dipika kakkar trolling

ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ हाल ही में मां बनी हैं। उन्होंने लंबे वक्त से एक्टिंग से दूरी बनाई हुई है। कुछ वक्त पहले उन्होंने एक बयान दिया था जिसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे थे कि वह एक्टिंग को हमेशा के लिए छोड़ रही हैं और कभी छोटे परदे पर वापिसी नहीं करेंगी। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने स्टेटमेंट को साफ किया था और कहा था कि कोई अच्छा मौका मिलने पर वह वापिसी करेंगी। लेकिन फिलहाल लंबे समय से वह एक्टिंग से दूर हैं और यू ट्यूब ब्लॉगिंग के जरिए पैसा कमा रही हैं। बता दें कि दीपिका, उनके पति शोएब और उनकी ननद सबा तीनों के ही अपने चैनल हैं। दीपिका अपने रेसिपीज और डेली लाइफ से जुड़े वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस बहुत प्यार देते हैं।

देबिना बनर्जी

debina and gurmeet

रामायण में सीता माता का किरदार निभाकर फेमस हुई देबिना बनर्जी ने छोटे परदे पर लंबे समय तक काम किया। उन्होंने कुछ कॉमेडी सीरियल्स में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई लेकिन अब वह छोटे परदे से दूरी बना चुकी हैं और यू ट्यूब पर काफी एक्टिव हैं। देबिना दो प्यारी बेटियों की मां हैं। देबिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लगभग हर छोटी-बड़ी डिटेल्स अपने फैंस से साझा करती रहती हैं।

यह भी पढ़ें- टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के कलाकारों की रियल लाइफ फैमिली से मिलें

लता सबरवाल

lata saberwaal

लता सबरवाल कई फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में उन्होंने लीड एक्ट्रेस का मां का रोल प्ले किया था। हालांकि, अब वह एक्टिंग से दूरी बना चुकी हैं और सोशल मीडिया पर ्मेकअप, रेसिपीज और अपने डेली रूटीन से जुड़े वीडियोज शेयर करती रहती हैं। 

यह भी पढ़ें- सिमर का किरदार निभाने से लेकर बिग बॉस जीतने तक, ऐसे बनीं Dipika Kakar फैंस की फेवरेट

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Instagram

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।