herzindagi
Prakriti Kakar engagement

Prakriti Kakar Engagement Photos: फेमस सिंगर प्रकृति कक्कड़ ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, ड्रीमी प्रपोजल की तस्वीरें हुईं वायरल

Prakriti Kakar engagement: सिंगर प्रकृति कक्कड़ ने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड विनय आनंद से सगाई कर ली है। प्रकृति कक्कड़ ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। आइए, यहां नजर डालते हैं प्रकृति कक्कड़ की सगाई की तस्वीरों पर।
Editorial
Updated:- 2025-05-02, 18:12 IST

Bollywood Singer Prakriti Kakar Engagement: सोनू के टीटू की स्वीटी और बत्ती गुल मीटर चालू की फिल्मों के गानें तो आपको याद ही होंगे। अगर नहीं भी हैं तो बता दें सुबह-सुबह, लक मेरा हिट और हार्ड हार्ड जैसे गानों को अपनी आवाज देने वालीं सिंगर प्रकृति क्ककड़ एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं। प्रकृति कक्कड़ ने हाल में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर किया है और साथ ही फैंस को गुड न्यूज दे दी है। जी हां, फेमस सिंगर प्रकृति ने बॉयफ्रेंड के साथ सगाई कर ली है और उन्होंने अपनी एंग्जेमेंट सेरेमनी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं।

प्रकृति कक्कड़ की सगाई की तस्वीरें इतनी खूबसूरत और ड्रीमी हैं कि फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। आइए, यहां नजर डालते हैं सिंगर के ड्रीमी प्रपोजल और सगाई की तस्वीरों पर।

प्रकृति कक्कड़ ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Prakriti 💫 (@prakritikakar)

फेमस सिंगर प्रकृति कक्कड़ ने 30 अप्रैल 2025 को इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीरें शेयर की थीं। सगाई की तस्वीरों में प्रकृति कक्कड़ व्हाइट कलर के ऑफ शॉल्डर फ्लोरल गाउन में नजर आ रही हैं। सिंगर ने व्हाइट गाउन के साथ फ्लॉवर ईयररिंग्स कैरी किए हैं, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं। वहीं, प्रकृति के बॉयफ्रेंड और अब मंगेतर विनय आनंद ऑफ व्हाइट ब्लेजर और व्हाइट पेंट में डैशिंग लुक में दिखाई दे रहे हैं।

प्रकृति कक्कड़ की सगाई की तस्वीरों पर नजर डालें तो पहली फोटो में विनय आनंद घुटनों पर बैठकर सिंगर को प्रपोज करते दिखाई दे रहे हैं। तो दूसरी फोटो में ड्रीमी प्रपोजल के बाद प्रकृति इमोशनल होकर अपने मंगेतर को गले लगा रही हैं। इतना ही नहीं, प्रकृति कक्कड़ ने सगाई के बाद मंगेतर संग लिपलॉक की फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

सिंगर ने ड्रीमी फोटोज के साथ कैप्शन भी लिखा है, "सभी प्रेम कहानियां खूबसूरत होती हैं, लेकिन हमारी कहानी मेरी पसंदीदा है। हाय मंगेतर @vinayanand26"।

इसे भी पढ़ें: 100 साल पुराने MP हाउस को कंगना रनौत ने बनाया महल, गृह प्रवेश की तस्वीरों में दिखाई अंदर की झलक

प्रकृति कक्कड़ की सगाई की तस्वीरें हुईं वायरल

प्रकृति कक्कड़ की सगाई और प्रपोजल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। सिंगर को सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि सेलेब्स भी जमकर बधाई दे रहे हैं। प्रकृति कक्कड़ की सगाई और प्रपोजल की तस्वीरों पर बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर, जहीर इकबाल और मानुषी छिल्लर समेत कई एक्टर्स और सिंगर्स ने बधाई का कमेंट किया है।

कौन हैं प्रकृति कक्कड़ के मंगेतर? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर प्रकृति कक्कड़ के मंगेतर विनय आनंद एक बिजनेसमैन हैं। विनय आनंद एआर मीडिया और अनबॉक्स सोशल के संस्थापक भी हैं। विनय ने अपने काम से दुनियाभर में पहचान बनाई है और उनका नाम साल 2023 में फॉर्ब्स अंडर 30 एशिया अंडर 30 में भी शामिल हो चुका है।

कब शादी करेंगी प्रकृति कक्कड़?

प्रकृति कक्कड़ की सगाई की तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस का एक ही सवाल है कि अब सिंगर शादी कब करने वाली हैं। तो बता दें, सिंगर और उनके मंगेतर की तरफ से शादी के प्लान्स को लेकर किसी तरह का ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।

प्रकृति कक्कड़ का वर्कफ्रंट 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Prakriti 💫 (@prakritikakar)

प्रकृति कक्कड़ ने साल 2012 में बॉलीवुड फिल्म टुट्या दिल के टाइटल सॉन्ग से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद प्रकृति कक्कड़ के साल 2013 में कई गाने रिलीज हुए। सिंगर हम आए हैं, हवा हवा, मजनूं, मन्नत, गजब का है दिन, तू इतनी खूबसूरत है का फीमेल वर्जन, माफियां, कहंदी हां कहंदी ना, हम तुम, सोणा लगदा और कतरा-कतरा जैसे कई हिट गानों को अपनी आवाज दे चुकी हैं। 

इसे भी पढ़ें: कहां गायब हैं ये दिल आशिकाना की हिरोइन जिविधा शर्मा, देखें सालों बाद कितना बदल गया है लुक

प्रकृति कक्कड़ की एक जुड़वा बहन भी है, जिनका नाम सुकृति है। वह भी सिंगर हैं। प्रकृति और सुकृति जब भी कॉन्सर्ट आदि में एक साथ परफॉर्म करती हैं, तो ऑडियंस उनका म्यूजिक खूब एन्जॉय करती है। 

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram/Prakriti Kakar

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।