कई सारे हिट गाने गाकर स्टार बनी सिंगर नेहा कक्कड़ को आज के समय में सभी लोग जानते हैं और उनकी इस शोहरत के पीछे की वजह उनकी मधुर आवाज हैं। नेहा कक्कड़ के कई सारे हिट गाने गाए हैं और इस गानों के जरिए उन्हें शोहरत मिली और आज वो सातवें असमान पर हैं लेकिन एक समय था जब नेहा कक्कड़ जागरण में भजन गाती थी। वहीं स्टार बनने के लिए उन्होने कड़ी मेहनत की और इस बीच सुपरस्टार शाहरुख खान की वजह से ही वो स्टार बन गई।
जागरण में भजन गाती थी नेहा
नेहा को बचपन से गाना गाती थी और माता-पिता के साथ माता रानी के जागरण में भजन गाती थी। वहीं रातभर जागरण करके ही नेहा और उनका परिवार घर का पालन-पोषण करता था और इस बात का जिक्र खुद नेहा कक्कड़ कई बार कर चुकी हैं। वहीं नेहा की किस्मत तब चमकी जब साल 2006 मे सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में हिस्सा लिया वो ये इस शो नहीं जीत पाई लेकिन यहां से उनकी सिंगर बनाने की जर्नी शुरू हुई।
शाहरुख खान की वजह से मिली पहचान
इसके बाद साल 2008 मे नेहा ने मीत ब्रदर्स द्वारा कम्पोज किया हुआ 'नेहा द रॉक स्टार' एल्बम रिलीज किया और इसके साथ ही नेहा ने शाहरुख खान को लेकर एक एल्बम लॉच किया था। इन एल्बम के सभी गाने हिट हुए और इस तरह नेहा को नई पहचान मिली। वहीं इसके बाद नेहा ने पहला बॉलीवुड गाना गाने का मौका मिला। नेहा ने यारियां फिल्म का 'सेकेंड हैंड जवानी' गाना गया और उसके बाद सिंगर ने कई सारे और भी गाने गए।
इन गानों के हिट होने के बाद आज आज नेहा कामयब सिंगर है। आज के समय नेहा के पास घर, गाड़ी है साथ ही 2020 में उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह संग शादी भी कर ली और ये दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें-कभी जागरण में गाती थीं गाने, आज हैं मशहूर सिंगर, देखें नेहा कक्कड़ की अनदेखी तस्वीरें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
Image Credit - social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों