Bollywood Rewind: क्यों टूटा था रतन टाटा और सिमी ग्रेवाल का रिश्ता? सालों पहले इंटरव्यू में खुद किया था खुलासा

सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में तो कई सेलेब्स ने अपनी लव लाइफ को लेकर खुलासे किए हैं, लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने रतन टाटा के साथ अपने रिश्ते और अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर बात की थी।

 

Simi Garewal and Ratan Tata Love Story

सिमी ग्रेवाल अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने टॉक शो 'रेन्डेजवस विद सिमी ग्रेवाल' के लिए जानी जाती हैं। वह अपने दौर की चर्चित अभिनेत्री रही हैं। उन्होंने 'कर्ज', 'मेरा नाम जोकर', 'दो बदन', 'सिध्दार्थ' समेत कई फिल्मों में काम किया है। सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में तो कई बड़े-बड़े सेलेब्स ने अपनी लव लाइफ को लेकर बात की है। लेकिन यहां हम आपको एक ऐसे इंटरव्यू के बारे में बता रहे हैं, जिसमें सिमी ने अपनी लव लाइफ के बारे में बात की थी। रतना टाटा के साथ उनका क्या रिश्ता रहा और किन वजहों से उनकी मोहब्ब्त अधूरी रह गई, इस बारे में सिमी ने कई दिलचस्प बातें शेयर की। 'बॉलीवुड रिवाइंड' में आज आपको बताते हैं यह किस्सा।

इस वजह से अधूरी रह गई थी सिमी ग्रेवाल और रतन टाटा की प्रेम कहानी (Simi Garewal and Ratan Tata Love Story)

simi garewal and ratan tata

सिमी ग्रेवाल ने कई साल पहले एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की थी। यह इंटरव्यू उन्होंने ई टाइम्स को दिया था और इस इंटरव्यू में उन्होंने रतन टाटा के साथ अपने रिश्ते को स्वीकारा था। सिमी ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनका और रतन का रिश्ता काफी सालों तक था। रतन टाटा की तारीफ में भई उन्होंने बहुत कुछ था। उनके मजाकिया नेचर, जेंटलमेन बिहेवियर और भी कई सारी चीजों के बारे में उन्होंने बहुत सारी बातें कही थीं। बता दें कि एक बार रतन टाटा भी सिमी के टॉक शो में आए थे और उन्होंने भी अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि उनकी शादी कई बार होते-होते रह गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो सिमी और रतन टाटा की शादी भी होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों से ऐसा हो नहीं सका।

सिमी ग्रेवाल की लव लाइफ (Simi Garewal Love Life)

सिमी ग्रेवाल का रिश्ता सिर्फ रतन टाटा नहीं, बल्कि और भी कई लोगों के साथ सुर्खियों में रहा। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने रतन टाटा के अलावा मंसूर अली खान पटौदी, जामनगर के महाराज को भी डेट किया। उनकी शादी रवि मोहन से हुई, हालांकि यह ज्यादा समय तक नहीं चल पाई।

यह भी पढ़ें- Bollywood Rewind:क्यों रीगल सिनेमा से उल्टे पैर भागे थे राजेश खन्ना?

आजकल कहां हैं सिमी ग्रेवाल? (Where is Simi Garewal nowadays)

simi garewal love affairs

सिमी ग्रेवाल अब 75 साल की हैं। आजकल वह फिल्मों से दूरी बना चुकी हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनके शो के पुराने क्लिप्स काफी वायरल होते रहते हैं। वह कुछ वक्त पहले 'बिग बॉस 16'(बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स) में नजर आई थीं। यहां उन्होंने सलमान खान और कंटेस्टेंट्स से कई सवाल किए थे।

यह भी पढ़ें-जब अमिताभ को रेखा संग ऑन-स्क्रीन रोमांस करते हुए देख रो पड़ी थीं जया बच्चन, जानिए क्या था वो किस्सा

'बॉलीवुड रिवाइंड' के जरिए हम ऐसे ही किस्सों को आप तक पहुंचाते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP