सलीम-जावेद ने लिखे थे फिल्म 'बागबान' के डायलॉग्‍स, 22 साल बाद हुआ खुलासा...आखिर क्यों नहीं लिया क्रेडिट

Salim Khan And Javed Akhtar Wrote Dialogues For Baghban: अमिताभ बच्चन की फिल्म बागबान अपने समय की सबसे हिट फिल्मों में से एक है। हाल ही में इसकी प्रोड्यूसर ने खुलासा किया है कि इस फिल्म के कई डायलॉग्स सलीम खान और जावेद अख्तर ने लिखे थे। दोनों ने ही इसके लिए कभी क्रेडिट नहीं लिया। 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-03-05, 14:40 IST
salim khan and javed akhtar wrote dialogues for baghban without credit renu chopra reveals the reason

Who Wrote Dialogues For Film Baghban: सलीम-जावेद की जोड़ी हिंदी सिनेमा के इतिहास में काफी पुरानी है। इस जोड़ी ने साथ में मिलकर 'शोले', 'जंजीर', 'दीवार' और 'डॉन' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। ये दोनों ही बॉलीवुड के सफल स्‍क्रीन राइटर आइकन हैं। इन दोनों की कलम से लिखी कई फिल्मों को क्लासिक कल्ट का दर्जा मिला। अमिताभ बच्चन को एंग्री-यंग मैन बनाने वाली भी यही जोड़ी है। अमिताभ बच्चन, सलीम और जावेद की लिखी शोले और दीवार से ही महानायक बने। हालांकि, अब तक बहुत ही कम लोग यह बात जानते हैं कि अमिताभ बच्चन की फिल्म बागबान के काफी सीन्स भी सलीम और जावेद की ही जोड़ी ने लिखे थे। यहां तक कि इन दोनों ने इसके लिए क्रेडिट तक नहीं लिया था। फिल्म की प्रोड्यूसर रेणु चोपड़ा ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है। आइए जानें, आखिर क्यों जावेद अख्तर और सलीम खान ने फिल्म बागबान के डायलॉग्‍स के लिए क्रेडिट नहीं लिया?

जावेद और सलीम ने लिखे थे कई सीन

Javed and Salim had written many scenes

बागबान फिल्म की प्रोड्यूसर रेणु चोपड़ा ने खुलासा किया कि 2003 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बागबान' के कुछ सीन्स जावेद और सलीम ने लिखे थे। 'पिंकविला' को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, "बागबान फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोग सलीम-जावेद के योगदान को लेकर अटकलें लगा रहे थे। मेकर्स ने कभी भी इस बात पर मुहर ही नहीं लगाई। असल में ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि जावेद अख्‍तर और सलीम खान नहीं चाहते थे कि उन्हें इस फिल्म के लिए क्रेडिट दिया जाए। उन दोनों ने ही इसके लिए मेकर्स से अनुरोध किया था।"

क्‍लाइमेक्‍स सीन का वो भाषण

That speech of the climax scene

रेनु ने आगे बताया, "क्लाइमेक्स सीन का वो भाषण जिसमें अमिताभ को उनकी किताब के लिए अवॉर्ड मिलता है, उस दौरान उन्होंने जो भाषण दिया था, वह 11 पेज का था। उसे पढ़ने के बाद अमिताभ ने रवि से तीन दिन का वक्त मांगा था। उन्हें पूरे तीन दिन के बाद ही वह सीन एक होटल में शूट करना था। इसके लिए अमिताभ बच्चन ने डायरेक्‍टर से कह दिया था, आप जितने मर्जी कैमरे लगा दो क्योंकि उन्हें पता था इमोशन्स बार-बार नहीं आ सकते। इसलिए, उन्होंने तीन कैमरे लगाए और शूटिंग शुरू कर दी।"

क्रेडिट देना चाहती हैं रेणु

Renu wants to give credit

रेणु ने आगे कहा, "फिल्म का क्लाइमेक्स जावेद अख्तर ने लिखा था। उन्होंने तो फिल्म भी नहीं देखी थी। उन्होंने शर्त रखी थी कि आप मुझे क्रेडिट नहीं देंगी, लेकिन अब मैं उन्हें क्रेडिट देना चाहती हूं।" रेणु से पूछा गया था कि आखिर जावेद अख्तर ने क्रेडिट लेने से मना क्यों किया। इस पर रेणु ने बताया, "उन्होंने बहुत ही प्रेम के साथ ऐसा किया। असल में वे उस व्यक्ति से उसका सबकुछ नहीं छीनना चाहते थे, जिसने इस पूरी फिल्म को लिखा है। बस इसी वजह से उन्होंने क्रेडिट लेने से मना किया।" उन्होंने आगे बताया कि सलीम खान ने भी इस फिल्म में काफी डायलॉग्स लिखे।

यह भी देखें- बॉलीवुड की ये 5 फिल्में देखकर नम हो जाती हैं आंखें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram/IMDb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP