बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत मामले मे क्लीन चिट मिली है। रिया पर साल 2020 में अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को सुसाइड के लिए उकसाने और आर्थिक गड़बड़ी समेत कई आरोप लगे थे। सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनल तक, रिया को काफी आरोपों का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अब सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई है। लेकिन, उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। साल 2020 में सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान की मौत हो गई थी। दिशा, सुशांत की मैनेजर रह चुकी थीं। उनकी मौत को लेकर भी काफी बवाल हुआ था और इसे लेकर कई थ्योरी भी सामने आई थीं। अब लगभग 5 साल बाद, दिशा के पिता ने इस मामले में एक एफआईआर दर्ज करवाई है। इसमें रिया के साथ और भी कई लोग शामिल हैं। चलिए, आपको बताते हैं डिटेल्स।
View this post on Instagram
सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकी दिशा सालियान की 8 जून, 2020 को मुंबई के मलाड की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। शुरुआती जांच में इसे सुसाइड बताया गया था। हालांकि, दिशा के पिता ने इसे गैंगरेप के बाद हत्या का मामला बताया था। इस मामले में अब दिशा के पिता ने आदित्य ठाकरे, डिनो मोरिया, सूरज पंचोली और रिया चक्रवर्ती पर एफआईआर की है। दिशा के पिता इस मामले की दोबारा सही तरीके से जांच चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और याचिका दायर की है। उनका आरोप है कि दिशा के केस को पॉलिटिकल प्रेशर की वजह से बंद कर दिया गया था। अब देखा होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है।
यह भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput Death Anniversary: रिया चक्रवर्ती ही नहीं सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी में ये महिलाएं भी थीं खास
रिया चक्रवर्ती एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। इस एफआईआर के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि, सुशांत सिंह की आत्महत्या से जुड़े दो मामलों में सीबीआई की तरफ से उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है। सुशांत के परिवार की तरफ से सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बाद इस मामले में कोई याचिका दर्ज की जाएगी या यह मामला यही खत्म हो जाएगा, यह भी एक सवाल है।
आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Rhea Chakraborty
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।