सुशांत सिंह राजपूत केस में क्लीन चिट मिलने के बाद फिर कानूनी पचड़े में फंसीं रिया चक्रवर्ती, इस वजह से दर्ज हुई एफआईआर

रिया चक्रवर्ती को कुछ दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई से क्लीन चिट मिली है। लेकिन, एक बार फिर वह कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। साल 2020 में सुशांत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान की मौत के मामले में उन पर एफआईआर दर्ज हुई है।
image

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत मामले मे क्लीन चिट मिली है। रिया पर साल 2020 में अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को सुसाइड के लिए उकसाने और आर्थिक गड़बड़ी समेत कई आरोप लगे थे। सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनल तक, रिया को काफी आरोपों का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अब सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई है। लेकिन, उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। साल 2020 में सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान की मौत हो गई थी। दिशा, सुशांत की मैनेजर रह चुकी थीं। उनकी मौत को लेकर भी काफी बवाल हुआ था और इसे लेकर कई थ्योरी भी सामने आई थीं। अब लगभग 5 साल बाद, दिशा के पिता ने इस मामले में एक एफआईआर दर्ज करवाई है। इसमें रिया के साथ और भी कई लोग शामिल हैं। चलिए, आपको बताते हैं डिटेल्स।

दिशा सालियान केस में रिया चक्रवर्ती पर दर्ज हुआ एफआईआर

सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकी दिशा सालियान की 8 जून, 2020 को मुंबई के मलाड की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। शुरुआती जांच में इसे सुसाइड बताया गया था। हालांकि, दिशा के पिता ने इसे गैंगरेप के बाद हत्या का मामला बताया था। इस मामले में अब दिशा के पिता ने आदित्य ठाकरे, डिनो मोरिया, सूरज पंचोली और रिया चक्रवर्ती पर एफआईआर की है। दिशा के पिता इस मामले की दोबारा सही तरीके से जांच चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और याचिका दायर की है। उनका आरोप है कि दिशा के केस को पॉलिटिकल प्रेशर की वजह से बंद कर दिया गया था। अब देखा होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है।

रिया चक्रवर्ती की बढ़ सकती है मु्श्किल

sushant singh rajput death case cbi closure report clean chit to rhea chakraborty know details
रिया चक्रवर्ती एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। इस एफआईआर के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि, सुशांत सिंह की आत्महत्या से जुड़े दो मामलों में सीबीआई की तरफ से उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है। सुशांत के परिवार की तरफ से सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बाद इस मामले में कोई याचिका दर्ज की जाएगी या यह मामला यही खत्म हो जाएगा, यह भी एक सवाल है।

यह भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput Case: सीबीआई ने दाखिल दी क्लोजर रिपोर्ट, रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट... क्या हमेशा के लिए फाइलों में बंद हो गया यह केस? जानें पूरी टाइमलाइन

आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Instagram/Rhea Chakraborty

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP