Bollywood Awards: हाल ही में 69वें नेशनल फिल्म पुरस्कार के विनर्स का नाम अनाउंस हुआ। अलग-अलग कैटेगरीज में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक, कई कलाकारों ने नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए। आलिया भट्ट और कृति सेनन ने कम उम्र में ही बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड हासिल किया। आपको बता दें कि जहां अपने करियर में कुछ सालों के अंदर ही कृति सेनन को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। वहीं, कई ऐसे नामी-गिरामी एक्टर हैं, जिन्हें आजतक नेशनल फिल्म अवॉर्ड नहीं मिला है। इनमें से कुछ आज भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, तो कुछ इस दुनिया से भी रूखसत हो चुके हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं वो बड़े एक्टर्स, जिन्हें आज तक नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला है।
राजेश खन्ना
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने यूं तो अपने करियर में सब कुछ मिला। राजेश खन्ना की फैन फॉलोइंग जबरदस्त थी और उनके हिस्से में कई सारी हिट फिल्मे भी आईं। लेकिन राजेश खन्ना को नेशनल फिल्म अवॉर्ड कभी नहीं मिला। उनके जाने के बाद उन्हें मरणोपरांत पद्म पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
शाहरुख खान
यह पढ़ने में, सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन यह पूरी तरह सच है। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को भी कभी नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला है। शाहरुख को भारत सरकार की तरफ से कई अवॉर्ड्स मिले हैं। विदेशों में भी उन्होंने कई सम्मान अपने नाम किए हैं। लेकिन उन्हें कभी नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला है। एक अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि उन्हें नेशनल अवॉर्ड न मिलने का अफसोस है।
यह भी पढ़ें- Jawan Advance Booking: क्या है शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में खास, जानें फिल्म से जुड़ी ये बातें
सलमान खान
अपनी दमदार फैन फॉलोइंग और दबंग रोल्स के बावजूद, सलमान खान को कभी नेशनल फिल्म पुरुस्कार नहीं मिला है। हालांकि, बिजनेस के मामले में दबंग खान की फिल्में अक्सर रिकॉर्ड तोड़ती हैं, लेकिन नेशनल अवॉर्ड अभी उनकी झोली में नहीं आया है।
आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की पहुंच से भी नेशनल फिल्म अवॉर्ड अभी तक दूर हैं। वैसे तो उनकी कई फिल्मे ऐसी रही हैं, जिनमें उनके किरदार ने खूब तारीफें बटोरीं लेकिन उन्हें भी अभी तक नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला है।
सुनील दत्त
गुजरे जमाने के दिग्गज एक्टर सुनील दत्त, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, उन्हें भी कई फिल्मों में बाकमाल अदायगी के बावजूद नेशनल फिल्म अवॉर्ड कभी नहीं मिला था। उन्होंने 'मदर इंडिया', 'मिलन' जैसी कई सुपरहिट फिल्मे दीं, लेकिन नेशनल अवॉर्ड नहीं जीत सके।यह भी पढ़ें- राज कपूर की दूसरी पत्नी बनने को तैयार थीं नरगिस, फिर इस एक बात ने बदल दिया फैसला
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों