Surbhi Jyoti Wedding: शादी के बंधन में बंधी 'कुबूल है' की जोया फारूकी, बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे

Surbhi Jyoti Sumit Suri Wedding: टीवी की मशहूर अदाकारा सुरभि ज्योति शादी के बंधन में बंध गई हैं। बता दें एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ पहाड़ों की खूबसूरत वादियों के बीच एक-दूसरे के संग सात फेरे लिए।
surbhi jyoti ties knot with long time boyfriend sumit suri

Surbhi Jyoti Wedding Pics: टेलीविजन की जानी-मानी अदाकारा सुरभि ज्योति जिन्हें 'कुबूल है' शो से पहचान मिली थी, उन्होंने आज अपने लॉग्न टाइम बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लिए। पांच साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद कपल ने शादी करने का फैसला किया और उन्होंने पहाड़ों की खूबसूरत वादियों के बीच सुमित सूरी संग अपने रिश्ते को ऑफिशिल कर दिया है।

सुरभि ज्योति बीते कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनीं हुई थी। बीते दिन उन्होंने अपने वुड बी हस्बैंड के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर कर फैंस को अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी। प्री- वेडिंग शूट के बाद आज यानी 27 अक्टूबर को जिम कार्बेंट में अपने दूल्हे संग अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे ले लिए हैं। शादी के बाद से एक्ट्रेस की वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

'कुबूल है' की जोया ने लिए सात फेरे

सुरभि ज्योति आज भी अपने शो जोया के नाम से पहचानी जाती है। एक्ट्रेस ने अपने जोया किरदार से घर-घर में पॉपुरैलिटी हासिल की। शादी के बाद सुरभि ज्योति ने अपने फंक्शन से जुड़ी तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। लाल रंग के सुर्ख जोड़े में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ ही ये तस्वीरें प्यारे मोमेंट्स से भरी हैं, जो किसी को अपना दीवाना बना सकती हैं। पहली तस्वीर में सुमित और सुरभि के सात फेरे लेने के समय की है।

इसे भी पढ़ें-मधुबाला एक्ट्रेस दृष्टि धामी के घर आई नन्ही परी, सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी गुड न्यूज

लाल रंग के लहंगे से सजी दुल्हन

सुरभि ज्योति ने अपनी शादी के लिए लाल रंग का लहंगा चुना। इस लहंगे को नीता लुल्ला द्वारा डिजाइन किया गया है। लहंगे में गोल्डन एंब्रॉयडरी का वर्क है। इसके साथ एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर की मोतियां से तैयारी ज्वैलरी वियर की है, जिसमें चोकर, इयररिंग्स, मांग टीका और नथ है। वहीं सुमित सूरी यानी दूल्हे राजा ने व्हाइट कलर की शेरवानी में बेहद ही हैंडसम लग रहे हैं।

शादी में शामिल हुए ये मेहमान

इस अवसर पर बिजनेस इंडस्ट्री से रित्विक धनजानी, आशा नेगी, किश्वर मर्चेंट और सुयश राय, चिराग पासवान और विशाल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इससे पहले आज सुबह सुरभि ज्योति और सुमित सूरी ने मौज-मस्ती से भरी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कीं।

इस दौरान अभिनेत्री पीले रंग के अनारकली सूट में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। वहीं सुमित ने पेस्टल रंग का कुर्ता पहना हुआ था। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कपल ने लिखा, "येलो लव अफेयर।"

मई में कपल ने कंफर्म किया था रिश्ता

इस साल मई में सुरभि ज्योति ने सुमित सूरी के साथ अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल रूप से जाहिर किया था। दोनों के बारे में कहा जा रहा है कि वे पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए सुरभि ने लिखा, "जन्मदिन 2024"।

इसे भी पढ़ें-नागा चैतन्य की दुल्हनिया बनने जा रही हैं शोभिता धुलिपाला, शादी की रस्में हुईं शुरू

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Instagram


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP