Prateik Babbar की पत्नी Priya Banerjee ने तोड़ी चुप्पी...राज बब्बर के शादी में ना शामिल ना होने पर कही ये बात

Priya Banerjee on Father In Law Raj Babbar Absence At Wedding: राज बब्बर बेटे प्रतीक बब्बर इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद से ही सभी के मन में ये सवाल है कि क्या पिता राज बब्बर शादी में शामिल नहीं हुए? इस पर उनकी बहू प्रिया बनर्जी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। आइए जानें, प्रिया बनर्जी ने क्या कहा... 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-17, 13:21 IST
priya banerjee on father in law raj babbar absence at wedding

Priya Banerjee on Father In Law Raj Babbar Absence At Wedding: प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे के खास मौके पर इंटीमेट सेरिमनी में शादी की। दोनों ही अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कपल ने बहुत ही सादगी भरे अंदाज के साथ घर पर ही शादी करने का फैसला किया। प्रतीक ने दिवंगत मां और दिग्गज एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के घर में ही शादी की। उनका ये घर मुंबई के बांद्रा में स्थित है। शादी काफी प्राइवेट तरीके से की गई थी। प्रतीक और प्रिया की शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।

शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही ये सवाल उठने लगे कि प्रतीक की शादी में उनके पिता राज बब्बर,सौतेले भाई-बहन आर्या और जूही बब्बर शामिल नहीं हुए थे। इन खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी वबाल होने लगा। फैंस सोशल मीडिया पर सवाल करने लगे कि आखिर प्रतीक ने अपनी शादी में पिता को क्यों नहीं बुलाया। इस पूरे वबाल के बीच अब प्रतीक बब्बर की पत्नी प्रिया बनर्जी का बयान सामने आया है। प्रिया ने खुलासा किया है कि आखिर सच्चाई क्या है?

बहू प्रिया बनर्जी ने किया खुलासा

पिता राज बब्बर के शादी में ना शामिल होने पर कपल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अफवाहों के बीच प्रिया बनर्जी ने साफ कर दिया है कि परिवार का कोई भी इम्पॉर्टेंट सदस्य शादी में अनुपस्थित नहीं था। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में प्रिया ने कहा, "शादी से लेकर हमारे किसी भी फंक्शन में कोई भी परिवार का जरूरी सदस्य गैर मौजूद नहीं था। मुझे समझ नहीं आता, ऐसी अफवाहें उड़ीं कैसे की शादी में परिवार के मेंबर्स ही शामिल नहीं थे। हमारे परिवार के सभी लोग वहां मौजूद थे। जिसमें मेरे माता-पिता, उनकी मौसी जिन्होंने उन्हें पाला ह और वो सभी लोग जो उनके लिए मायने रखते हैं, शामिल थे। इस दौरान उनके नाना-नानी भी वहां शामिल थे। ऐसा कोई भी नहीं था, जो परिवार का सदस्य हो और वहां मौजूद ना हो।"

पांच सालों से रह रहे थे साथ

were living together for five years

प्रतीक और प्रिया शादी करने के 5 साल पहले से ही साथ रह रहे थे। प्रिया ने आगे बताया, "सच कहूं, तो मेरे लिए प्रतीक से शादी करना कोई अलग अहसास नहीं है। हम दोनों बहुत पहले से साथ रह रहे थे। हम लगभग 5 साल से एक छत के नीचे रह रहे हैं। मुझे ऐसा अहसास होता है, जैसे मैं उसे हमेशा से ही जानती हूं।"

यह भी देखें-Priyanka Chopra Brother Wedding: प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी की रस्में हुई शुरू, देखें मेहंदी-संगीत सेरेमनी की शानदार तस्वीरें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP