बॉलीवुड के पसंदीदा और एक्स बिग बॉस के प्रतियोगी Orry आज एक जाना-माना नाम है। ग्लोबल आइकॉन किम कार्दशियन से लेकर अंबानी के हर फंक्शन में Orry को स्पॉट किया जाता है। वहीं दिल्ली में एक इवेंट लॉन्च के दौरान Orry से काफी दिलचस्प बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने हमारे कुछ सवालों के जवाब भी दिए।
बता दें कि यह इवेंट Orry की कलेक्शन लॉन्च के लिए किया गया है। फ्लाइंग मशीन के साथ Orry ने हालही में अपने कलेक्शन को लॉन्च किया है। तो आइये जानते हैं Orry के फ़ोन कवर्स से लेकर बॉलीवुड से जुड़ी कुछ दिलचस्प चीजें-
क्या है Orry का स्टाइल मंत्रा?
Orry ने स्टाइल मंत्रा के बारे में पूछे जाने पर बताया कि अगर वह लोगों से भरे एक रूम के अंदर आ रहे हैं और उन्हें किसी ने नोटिस नहीं किया या किसी ने भी उन्हें कॉम्प्लीमेंट नहीं किया तो वह स्टाइल आइकॉन बनने और उस स्टाइल में फैल हो गये हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वे हर तरह के कपड़े, एक्सेसरीज, या फैशन से जुड़ी चीजों को कई बार और कई तरह से स्टाइल कर सकते हैं, जिनका कोई भी अंत नहीं हो सकता है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने कपड़े बार-बार पहनना पसंद करते हैं और रिपीट करते रहना उन्हें काफी पसंद भी है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि वह फ्लाइंग मशीन के साथ भी काम करने के लिए तैयार हुए और अपने खुद के डिजाइन किए कलेक्शन को भी लॉन्च किया।
अंबानी वेडिंग के सभी फंक्शन में किसका लुक Orry को बेस्ट लगा?
Orry ने बताया कि अनंत और राधिका की शादी में उन्हें सभी का लुक काफी कूल लगा, लेकिन बात अगर बेस्ट लुक की करें तो नीता अंबानी के सभी लुक काफी स्टाइलिश लगे। नीता अंबानी का हर लुक एक अलग ही स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करता हुआ नजर आ रहा था, जो उन्हें सबसे बेस्ट लगा। नीता अंबानी के अलावा उन्होंने जाह्नवी कपूर के वेडिंग लुक्स को सबसे ज्यादा पसंद किया है।
क्या है Orry के स्टाइलिश फ़ोन कवर्स के पीछे इंस्पिरेशन?
View this post on Instagram
Orry का कहना है कि जैसे एक सबका एक स्टाइल स्टेटमेंट होता है, जो एक यूनिक टच देने का काम करता है। वहीं उन्होंने कहा कि जैसे एक लड़की खुद को एक्सप्रेस करने के लिए कई एक्सेसरीज पहनती हैं जैसे झुमके, चूड़ियां, मेकअप, कपड़े और अन्य स्टाइलिंग की चीजें स्टाइल करती हैं। ठीक उसी तरह से उन्होंने अपने लिए फ़ोन कवर्स को चुना और उसी में अपनी पसंद के डिजाइंस कस्टमाइज भी करवाएं। यही स्टाइल उन्हें बाकि सबसे अलग बनाने में मदद करता है।
कौन है बॉलीवुड में Orry का BFF?

Orry का कहना है कि बॉलीवुड में उनकी सबसे अच्छी दोस्त यानी BFF जाह्नवी कपूर हैं, जिन्हें वह अपना सबसे करीबी दोस्त मानते हैं। इसके अलावा जब हमने रैपिड फायर में उनसे पूछा कि श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर में किसी एक को चुनने के लिए कहा तो उन्होंने जाह्नवी कपूर को चुना और कहा, 'मैं जाह्नवी को चुनता हूं...क्योंकि वो मेरी सबसे अच्छी और करीबी मित्र हैं।
अगर आपको सेलिब्रिटी से जुड़ी ये दिलचस्प बातें पसंद आईं हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों