herzindagi
who was the first choice for kabir singh film

Kabir Singh: प्रीति के किरदार के लिए कियारा आडवाणी नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस थी पहली पसंद

फिल्म कबीर सिंह को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इस फिल्म में कियारा ने प्रीति का किरदार निभाया था।  
Editorial
Updated:- 2024-06-11, 15:56 IST

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। उनकी इस दमदार फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। फिल्म साल 2019 की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। इस फिल्म ने शाहिद कपूर का करियर बदल दिया था। 

कबीर सिंह का कुल कलेक्शन

इस फिल्म ने 379 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म 'कबीर सिंह' साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी के अलावा सोहम मजूमदार, अर्जन बाजवा, सुरेश ओबेरॉय, कामिनी कौशल और निकिता दत्ता ने अहम भूमिका निभाई थी ।

कियारा नहीं थी कबीर सिंह के लिए पहली पसंद 

manushi chhillar

कबीर सिंह में प्रीति सिक्का का किरदार कियारा आडवाणी ने निभाया था। संदीप वांगा रेड्डी ने इस फिल्म के लिए सबसे पहले मानुषी छिल्लर को अप्रोच किया था। इस बात का खुलासा खुद मानुषी छिल्लर ने किया था। हालांकि उस दौरान मानुषी छिल्लर ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। बाद में यह फिल्म कियारा आडवाणी को मिली। 

इसे भी पढ़ें : कियारा आडवाणी की लाइफ से जुड़ी हुई हैं ये 5 खास बातें

कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्में

फिल्म कबीर सिंह  से कियारा के करियर को काफी बूस्ट मिला  था। इस फिल्म के बाद उन्हें बैक टू बैक कई फिल्में ऑफर  हुई थीं । कियारा डॉन 3 और वॉर 2 और गेम चेंजर जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। अब एक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं । अभिनेत्री की हर एक फिल्म हिट साबित होती हैं।

इसे भी पढ़ें : स्टूडेंट ऑफ द ईयर से लेकर शेरशाह तक, काफी खास है सिद्धार्थ मल्होत्रा की बॉलीवुड जर्नी

More For You

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

Image Credit - instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।