जानिए कौन हैं भारत की सबसे महंगी फीमेल सिंगर्स

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी फीमेल सिंगर्स है जो एक गाना का करोड़ो रुपये चार्ज करती हैं। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किन अभिनेत्रियों का नाम शामिल हैं। 

 

bollywood Highest Paid Singers

Richest Female Singers: आपने बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स के बारे में सुना होगा कि वह एक फिल्म के करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं, लेकिन क्या आप जानती है कि कई बॉलीवुड के फीमेल सिंगर्स ऐसी भी जो एक गाने के लाखों रुपये चार्ज करती हैं। चलिए जानते है इस लिस्ट में किन सिंगर्स का नाम शामिल हैं।

नेहा कक्कड़

View this post on Instagram

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar)

बॉलीवुड की महंगी सिंगर के तौर पर जानी जाती हैं और अपने इस टैलेंट के बदौलत उन्होंने बेशुमार शोहरत व दौलत कमाई है। नेहा आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की। आज नेहा कक्कड़ इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड सिंगर्स में से एक हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार नेहा कक्कड़ एक गाने के लिए 15,00,000 रुपये चार्ज करती हैं।

श्रेया घोषाल

श्रेया घोषाल लंबे समय से हिंदी फिल्मों के लिए गाना गाती है। उनकी आवाज सुनना लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। वो हिंदी के अलावा मराठी, तमिल और कई भारतीय भाषाओं में गीत गाती हैं। वहीं कहा जाता है कि श्रेया म्यूजिक इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड फीमेल सिंगर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रेया किसी भई गाने के लिए करीब 27 लाख रुपये चार्ज करती है।

शिल्पा राव

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Rao (@shilparao)

'बेशर्म रंग' जैसा ब्लॉकबस्टर हिट गाना देने वाली अभिनेत्री शिल्पा राव किसी पहचान की मोहताज नहीं है। शिल्पा गानों के अलावा स्टेज शोज के जरिए भी मोटी कमाई करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक गाने के लिए शिल्पा राव की फीस 14 से 18 लाख के बीच होती है।

इसे भी पढ़ेंःNeha Kakkar के इन 5 गानों ने रिलीज के तुरंत बाद मचा दी थी घूम

तुलसी कुमार

तुलसी कुमार दुआ जिन्हें तुलसी कुमार के नाम से जाना जाता है। तुलसी कुमार ने कई सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दी है। तुलसी टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की बेटी हैं और वो बॉलीवुड की सबसे महंगी सिंगर्स में शामिल हैं। कहा जाता है कि तुलसी एक गाने के करीब 8 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

इसे भी पढ़ेंःप्रॉपर्टी से लेकर बंगले तक, जानिए कितनी है श्रेया घोषाल की नेट वर्थ

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP