70 और 80 के दशक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी जया प्रदा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में मात्र 4 साल काम किय। इसके बावजूद उन्होंने अपने आपको बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार कर रखा था। हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्री रहने के साथ- साथ जया प्रदा ने राजनीति में परचम लहरा रही हैं। जया ने साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया था और अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा। बॉलीवुड में वक्त देने के कुछ साल बाद उन्होंने राजनीति ज्वाइन कर ली। आइए जानते हैं एक्ट्रेस से राजनेता बनीं जया प्रदा के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनकही बातें।
जया प्रदा का जन्म 3 अप्रैल, 1962 को आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव राजमुदंरी में हुआ था। बहुत कम लोग जानते हैं कि जया प्रदा का असली नाम ललिता रानी है। ललिता के पिता कृष्णा तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के वितरक थे। जया एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती थी।
बॉलीवुड से मिला स्टारडम
View this post on Instagram
जया प्रदा ने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्में की। फिल्म इंडस्ट्री के एक से बढ़कर एक कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर किया। जया ने 12 साल की उम्र से ही एक्टिंग करियर में कदम रख दिया था। लेकिन उन्हें असल पहचान बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बाद मिली। साल 1979 में फिल्म 'सरगम' से जया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
इसे भी पढ़ें-जया प्रदा की लव लाइफ की नहीं हुई हैप्पी एंडिंग, 3 बच्चों के पिता से शादी कर के भी रहीं अकेली
जया प्रदा की पहली फिल्म
View this post on Instagram
जया प्रदा के पिता तेलुगु फिल्मों के वितरक थे, जिसके कारण उनका बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया से नाता रहा। स्कूल डांस परफॉर्मेंस के दौरान फिल्म निर्देशक की नजर जया पर पड़ी, जो उनके डांस से प्रभावित हुए। जया ने तेलुगु फिल्म 'भूमि कोसम' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इस फिल्म के लिए जया प्रदा को 3 मिनट के डांस ऑफर किया गया था।
तीन बच्चों के पिता से की थी शादी
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस जया प्रदा जिस वक्त अपने करियर के पीक पर थीं, उस दौरान फिल्म निर्माता श्रीकांत नाहटा के साथ जया प्रदा का नाम जोड़ा गया। 22 जून, 1986 को जया प्रदा ने श्रीकांत नाहटा से शादी कर ली। उस समय फिल्म निर्माता नाहटा शादी शुदा और तीन बच्चों के पिता थे।
अमिताभ बच्चन जया की जोड़ी को मिली एक अलग पहचान
View this post on Instagram
जया प्रदा ने बॉलीवुड में कई एक्टर के साथ काम किया लेकिन अमिताभ बच्चन और जितेंद्र के साथ की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया। अमिताभ बच्चन के साथ जया ने 'शराबी', 'आज का अर्जुन' और 'गंगा, जमुना सरस्वती' में काम किया। जितेन्द्र के साथ जया प्रदा ने 'तोहफा', 'स्वर्ग से सुंदर','औलाद', 'संयोग' जैसी फिल्मों में काम किया।
इसे भी पढ़ें-Jaya Prada Birthday: शूटिंग के दौरान जयाप्रदा ने इस एक्टर को जड़ा था थप्पड़, जानें क्या था किस्सा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- IMBD, Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों