बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स है जिनका रिश्ता महज कुछ महीनों तक ही चला है। लंबे समय तक डेट करने के बाद भी उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली। इसी लिस्ट में जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर का भी नाम शामिल है। जेनिफर विंगेट ने अपने तलाक को लेकर बात करते हुए कहा था कि ''मुझे लगता है मेरे लिए शादी करने का फैसला ही गलत था''। चलिए जानते है अपनी शादी को लेकर आखिर ऐसा क्यों बोला जेनिफर विंगेट ने
करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट की पहली मुलाकात सीरियल 'दिल मिल गए' की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसी सीरियल के बाद से दोनों के बीच प्यार की खबरें आने लगी थी। जिसके बाद कपल ने साल 2012 में शादी करने का फैसला किया। शादी के कुछ साल के बाद ही कपल के बीच सबकुछ ठीक ना होने की खबर आने लगी। जिसके बाद कपल ने साल 2014 में तलाक ले लिया।
जेनिफर ने तलाक के बारे में बात करते हुए कहा ''यह सब मेरे लिए इतना आसान नहीं था। तलाक लेने के बाद मैं डिप्रेशन का शिकार हो गई। क्योंकि उस दौर में मेरे लिए कुछ भी समझना मुश्किल था। हालांकि ऐसे में मेरे दोस्त ने मेरा साथ दिया''। जेनिफर ने आगे यह भी कहा कि- ''उस दौरान शादी करना ही गलत था। यह काफी जल्दबाजी में हुआ, शादी के बाद हम दोनों रिलेशन की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार नहीं थे''।
यह भी पढ़ें- करण सिंह ग्रोवर ने अपनी तीसरी शादी को लेकर कही ये खास बातें, जानिए कैसे बदली उनकी लाइफ
रिपोर्ट्स की माने तो जेनिफर ने करण सिंह ग्रोवर को गर्लफ्रेंड के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया था। जिसके बाद उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया। हालांकि कभी भी कपल ने इस पर खुलकर बात नहीं कही है।दोनों अब अपनी- अपनी लाइफ में खुश है। करण सिंह ग्रोवर अब बिपाशा बसु के साथ शादी रचा चुके है और उनकी एक बेटी भी है। वहीं जेनिफर विंगेट अब प्यार से कोसो दूर है। वह सिंगल है और खुश है।
यह भी पढ़ें- बिपाशा बसु ने सालों से नहीं की एक भी फिल्म, फिर भी पति से ज्यादा है नेटवर्थ
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।