herzindagi
image

जैस्मिन भसीन भी हो चुकी हैं कास्टिंग काउच का शिकार! सालों बाद झलका दर्द, बोलीं उसने कमरा अंदर से बंद कर दिया था और...

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 फेम जैस्मीन भसीन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे करियर के शुरुआती दौर में उन्हें कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था। जब एक डायरेक्टर ने कमरा अंदर से बंद करके उनके साथ गलत हरकत...
Editorial
Updated:- 2025-08-11, 13:53 IST

जैस्मीन भसीन की गिनती आज टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है। वह कई डेली सोप्स, बिग बॉस 14, खतरों के खिलाड़ी और द ट्रेटर्स जैसे रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर अपना दर्द बयां किया है और बताया है कि कैसे करियर के शुरुआती सफर के दौरान वह कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने जिक्र किया है कैसे एक डायरेक्टर ने होटल रूम में उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी।

जब कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं जैस्मीन भसीन

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Jasmine Bhasin (@jasminbhasin2806)

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के किस्सों का जिक्र अक्सर होता रहता है। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने भी एक ऐसा ही वाकया शेयर किया है। उन्होंने हिमांशु मेहता के शो में बताया, "मैं मुंबई एक ऑडिशन देने आई थी...मुझे जुहू के एक होटल में मीटिंग के लिए बुलाया गया था...वहां कई सारी लड़कियां, ऑडिशन के लिए होटल लॉबी में इंतजार कर रही थीं,जब मेरी बारी आई तो मैं भी अंदर गई लेकिन मुझे बहुत डर लग रहा था...मुझे एक रूम में मीटिंग के लिए बुलाया गया और वहां एक आदमी ड्रिंक कर रहा था, जब मैं रूम के अंदर गई, तो कोऑर्डिनेटर भी बाहर चला गया...उसने मुझे एक सीन करने को कहा...मैंने कहा कि मैं कल इस सीन को तैयार करके आऊंगी लेकिन उसने कहा कि मुझे अभी सीन करके दिखाना होगा।"

यह भी पढ़ें- 'वो झुककर मुझे किस करने लगे मैंने...' ओटीटी पर जबरदस्त वापिसी के बीच झलका सुरवीन चावला का दर्द, कास्टिंग काउच की वजह से छोड़ना चाहती थीं बॉलीवुड

जैस्मीन भसीन के साथ डायरेक्टर ने की थी गलत हरकत करने की कोशिश

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Jasmine Bhasin (@jasminbhasin2806)

More For You

जैस्मीन ने आगे बताया कि कैसे जब उन्होंने सीन करके दिखाया, उसके बाद डायरेक्टर ने कमरा अंदर से बंद कर लिया और उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश करने लगा। उसके बाद वह वहां से भाग गईं और उन्होंने तय किया कि आगे से होटल रूम में किसी मीटिंग या ऑडिशन के लिए नहीं जाएंगी। जैस्मीन कई बेहतरीन डेली सोप्स और रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। वह अली गोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं और फैंस इन दोनों को जल्द ही शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं।

 

यह भी पढ़ें- जब उपासना सिंह हुई थीं कास्टिंग काउच का शिकार, बोलीं '7 दिनों तक रूम नहीं खोला...बस रोती रही'

 

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Jasmine Bhasin

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।