आरती सिंह की शादी में शामिल होंगे गोविंदा

आरती सिंह की शादी आज है। ऐसे में सभी यह जानना चाहते हैं  कि आरती की शादी में गोविंदा आने वाले हैं। 

govinda attend arti singh wedding ceremony

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। वहीं, आरती सिंह अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी से पहले की सारी रस्में हो चुकी हैं। इन रस्मों में गोविंदा शामिल नहीं हुए थे। वहीं, अब आरती और गोविंदा के फैंस यह जानना चाहते हैं कि क्या आरती की शादी में शामिल होंगे गोविंदा।

क्या शादी में शामिल होंगे गोविंदा

अभी तक की रस्मों में आरती की शादी में गोविंदा को नहीं देखा गया है। ऐसे में कश्मीरा ने खुद गोविंदा से गुजारिश की कि उन्होंने कहा कि गोविंदा जी हमसे गुस्सा है। आरती से नहीं, आरती की इसमें कोई गलती नहीं है। मैं चाहती हूं कि आरती की शादी में गोविंदा जी आएं। मैं उनका खास तरीके से स्वागत करना चाहती हूं।

कश्मीरा ने गोविंदा को लेकर जानिए क्या कहा

Govinda Krushna Abhishek

कश्मीरा शाहआगे कहती हैं कि यह परिवार के लिए खुशी का मौका है। इस समय हमें सब कुछ भूलकर आरती की शादी को इंजॉय करना चाहिए। परिवार के बीच मनमुटाव होते रहते हैं। हालांकि, इसका यह मतलब नहीं होता है कि वह अपनी भांजी की शादी में ना आएं।

इसे भी पढ़ें-आज शादी के बंधन में बंधेंगी आरती सिंह, दीपक चौहान संग लेंगी सात फेरे

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच कैसे बिगड़ा रिश्ता

बता दें कि सालों पहले गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता ने कृष्णा और उनकी वाइफ से सारे रिश्ते खत्म कर दिए थे। गोविंदा और कृष्णा के बीच यह तनाव कृष्णा के एक बयान से शुरू हुआ था। साल 2016 में उन्होंने एक रियलिटी शो के दौरान कहा था कि- मैंने गोविंदा को अपना मामा बनाकर रखा है। इस पर गोविंदा ने कहा था कि किसी की बेइज्जती पैसे के लिए टीवी पर नहीं करनी चाहिए। इसके बाद से ही कभी भी गोविंदा और कृष्णा को एक साथ नहीं देखा गया।

इसे भी पढ़ें-Arti Singh Wedding: ब्वॉयफ्रेंड संग सात फेरे लेंगी बिग बॉस कंटेस्टेंट आरती सिंह, शादी को लेकर सामने आई ये जानकारी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP