कॉमेडियन कृष्णा की बहन आरती सिंह की 4 महीने पहले ही काफी धूमधाम से शादी हुई थी। उनकी शादी में तमाम सेलेब्स मौजूद थे। पूरे रिती- रिवाज से शादी होने के बाद भी यह खबर आ रही है कि उनका तलाक होने वाला है। ऐसे में सभी के दिमाग में यह सवाल आ रहा है कि क्या सच में आरती सिंह का तलाक होने वाला है।
आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी 25 अप्रैल को मुंबई में हुई थी। ऐसे में तलाक की खबर पर रोक लगाते हुए आरती ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि- यह खबर पूरे तरीके से गलत है। ऐसी खबरों पर विश्वास करना गलत होगा। हम साथ हैं और अपनी लाइफ में काफी ज्यादा खुश है।
आरती ने यही कहा कि नहीं हम तलाक नहीं ले रहे हैं। वही आगे बातचीत के दौरान अभिनेत्री कहती हैं कि हम शुरुआत से ही इस्कॉन मंदिर में शादी करना चाहते थे। हमने ऐसा ही किया और हम हमारी शादी से काफी ज्यादा खुश है। हम शुरुआत से ही सिंपल शादी करना चाहते थे हमने वैसा ही किया है।
इसे भी पढ़ें- गोविंदा की भांजी Arti Singh ने यहां मना रही है हनीमून, जानें वहां कैसे घूमने जा सकते हैं आप?
आरती कहती हैं कि उन्हें ऐसा लगता ही नहीं है कि उनकी शादी हुई है। वह खुश है और उनके ससुराल वाले भी उन को पूरी आजादी देते हैं। मेरे पति भी स्वभाव में काफी शांत है तो मुझे लगता है कि हर एक लड़की ऐसा ही ससुराल चाहती है। मैं अपनी शादी से काफी ज्यादा खुश हूं।
इसे भी पढ़ें- Bigg Boss 13 की कंटेस्टेंट Arti Singh ने शेयर की अपनी लव स्टोरी, बताया कैसे हुई थी दीपक चौहान संग पहली मुलाकात?
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।