herzindagi
indian actresses who worked while they were pregnant alia bhatt kareena kapoor deepika padukone

दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक, इन एक्ट्रेसेस ने प्रेग्नेंसी में भी किया जमकर काम

Actresses Who Worked While They Were Pregnant: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस रही हैं, जिन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान भी फिल्मों की शूटिंग की है। आइए जानें, किन एक्ट्रेसेस ने अपने प्रेग्नेंसी के दिनों में भी जमकर काम किया?
Editorial
Updated:- 2024-12-23, 18:02 IST

Indian Actresses Who Worked While They Were Pregnant: एक्टिंग की दुनिया में पहले ऐसा माना जाता था कि प्रेग्नेंसी के बाद एक एक्ट्रेस का करियर खत्म हो जाता है। इस वजह से एक्ट्रेसेस अपनी फैमिली प्लानिंग नहीं कर पाती थीं। वहीं, कुछ ऐसी भी एक्ट्रेसेस रहीं, जिन्होंने फैमिली को ऊपर रखा और अपने करियर से हाथ धो बैठीं। हालांकि, अब जमाना बदल चुका है। एक्ट्रेसेस अब अपने काम के दौरान भी प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं।

इसके अलावा अब, तो एक्ट्रेसेस अपने बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने तो अपनी प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीनों में भी जमकर काम किया और किसी को अहसास भी नहीं होने दिया। आइए, आज हम आपको बताएंगे ऐसी ही धाकड़ गर्ल्स के बारे में, जो अपने प्रेग्नेंसी के मुश्किल वक्त में भी फिल्मों में काम करती रहीं। 

यह भी देखें- प्रेग्नेंसी में दिखना है स्टाइलिश तो बॉलीवुड एक्ट्रेस से लें फैशन टिप्स

दीपिका पादुकोण

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

इस लिस्ट में हाल ही में मां बनी दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है। फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में एक्ट्रेस ने लीड रोल निभाया। इसके अलावा, इस दौरान उन्होंने कई मुश्किल सीन्स भी किए। एक्ट्रेस ने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स में किसी तरह की बाधा नहीं आने दी और अपना काम अच्छे से जारी रखा।

नेहा धूपिया

फिल्म अ थर्सडे में काम करने के दौरान नेहा पूरे 8 महीनों की प्रेग्नेंट थीं। एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने बाद में स्क्रिप्ट में बदलाव करते हुए नेहा को एक प्रेग्नेंट पुलिस ऑफिसर के तौर पर शामिल किया। इससे ये साबित होता है कि फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस की कंडीशन के हिसाब से भी चेंजेस किए जाते हैं। 

करीना कपूर खान 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान करीना ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग की थी। साढ़े पांच महीने की प्रेग्नेंट करीना ने फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस दी। उनकी प्रोफेशनल अप्रोच और डेडिकेशन हर किसी के लिए एक इंस्पिरेशन बन गई। 

यामी गौतम 

आर्टिकल 370 की शूटिंग के दौरान ही यामी को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला। इसके बाद भी उन्होंने काम जारी रखा। एक्ट्रेस की मेहनत रंग लाई और आर्टिकल 370 साल 2024 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बन गई। फिल्म में यामी की पावरफुल परफॉर्मेंस की खूब सराहना हुई थी। 

आलिया भट्ट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

इस लिस्ट में आलिया भट्ट का भी नाम शामिल है। हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन के दौरान आलिया प्रेग्नेंट थीं। गैल गैडोट के साथ काम करते हुए उन्होंने कई एक्शन सीन भी दिए थे।

यह भी देखें- बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्‍नेंसी में भी किया था फिल्मों के काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।