Indian Actresses Who Worked While They Were Pregnant: एक्टिंग की दुनिया में पहले ऐसा माना जाता था कि प्रेग्नेंसी के बाद एक एक्ट्रेस का करियर खत्म हो जाता है। इस वजह से एक्ट्रेसेस अपनी फैमिली प्लानिंग नहीं कर पाती थीं। वहीं, कुछ ऐसी भी एक्ट्रेसेस रहीं, जिन्होंने फैमिली को ऊपर रखा और अपने करियर से हाथ धो बैठीं। हालांकि, अब जमाना बदल चुका है। एक्ट्रेसेस अब अपने काम के दौरान भी प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं।
इसके अलावा अब, तो एक्ट्रेसेस अपने बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने तो अपनी प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीनों में भी जमकर काम किया और किसी को अहसास भी नहीं होने दिया। आइए, आज हम आपको बताएंगे ऐसी ही धाकड़ गर्ल्स के बारे में, जो अपने प्रेग्नेंसी के मुश्किल वक्त में भी फिल्मों में काम करती रहीं।
दीपिका पादुकोण
View this post on Instagram
इस लिस्ट में हाल ही में मां बनी दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है। फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में एक्ट्रेस ने लीड रोल निभाया। इसके अलावा, इस दौरान उन्होंने कई मुश्किल सीन्स भी किए। एक्ट्रेस ने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स में किसी तरह की बाधा नहीं आने दी और अपना काम अच्छे से जारी रखा।
नेहा धूपिया
फिल्म अ थर्सडे में काम करने के दौरान नेहा पूरे 8 महीनों की प्रेग्नेंट थीं। एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने बाद में स्क्रिप्ट में बदलाव करते हुए नेहा को एक प्रेग्नेंट पुलिस ऑफिसर के तौर पर शामिल किया। इससे ये साबित होता है कि फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस की कंडीशन के हिसाब से भी चेंजेस किए जाते हैं।
करीना कपूर खान
View this post on Instagram
दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान करीना ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग की थी। साढ़े पांच महीने की प्रेग्नेंट करीना ने फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस दी। उनकी प्रोफेशनल अप्रोच और डेडिकेशन हर किसी के लिए एक इंस्पिरेशन बन गई।
यामी गौतम
आर्टिकल 370 की शूटिंग के दौरान ही यामी को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला। इसके बाद भी उन्होंने काम जारी रखा। एक्ट्रेस की मेहनत रंग लाई और आर्टिकल 370 साल 2024 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बन गई। फिल्म में यामी की पावरफुल परफॉर्मेंस की खूब सराहना हुई थी।
आलिया भट्ट
View this post on Instagram
इस लिस्ट में आलिया भट्ट का भी नाम शामिल है। हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन के दौरान आलिया प्रेग्नेंट थीं। गैल गैडोट के साथ काम करते हुए उन्होंने कई एक्शन सीन भी दिए थे।
यह भी देखें- बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी में भी किया था फिल्मों के काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों