बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं जिसमें पाकिस्तानी कलाकार अभिनय करते हुए नजर आए हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के कुछ दिग्गज कलाकार पाकिस्तान इंडस्ट्री के लिए काम कर चुके हैं और पाकिस्तानी अवाम भी उनके अभिनय की कायल हो चुकी हैं। आइए जानते हैं उन पांच कलाकारों के बारे में जिन्होंने पाकिस्तान में अपनी अदाकारी का डंका बजवाया है।
किरण खेर
View this post on Instagram
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा किरण खेर अपने जबरदस्त अभिनय के लिए जानी जाती हैं उनकी अदाकारी का हुनर सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पाकिस्तानी इंडस्ट्री में भी उन्होंने जलवा बिखरा है। किरण खेर पाकिस्तान फिल्म खामोश पानी में अभिनय कर चुकी हैं। इस फिल्म के लिए किरण खीर को पुरस्कार भी मिला था।
नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वह बॉलीवुड के कितने दिग्गज कलाकार हैं इस बात से कोई अनजान नहीं है लेकिन उनकी अभिनय के चर्चा पाकिस्तान में भी होती है। उन्होंने पाक फिल्म खुदा के लिए काम किया था। उनके साथ फवाद खान भी नजर आए थे।
आर्य बब्बर
View this post on Instagram
राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर भी पाकिस्तानी फिल्मों में काम कर चुके हैं।आर्य ने साल 2010 में आई फिल्म विरसा में अभिनय किया था। इस फिल्म में आर्य बब्बर के साथ गुलशन ग्रोवर भी नजर आए थे।
यह भी पढ़ें-जब गौरी के भाई ने तान दी थी शाहरुख खान पर बंदूक, कहा था मैं मार-मार के तुझे...
नेहा धूपिया
View this post on Instagram
नेहा धूपिया भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में जितनी पॉपुलर हैं, उनके चर्चे पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री में उतनी ही होती है। नेहा फिल्म कभी प्यार ना करना में काम कर चुकीं हैं। फिल्म में वह आईटम सॉन्ग में नजर आईं थीं। (नेहा धूपिया के कमाल लुक्स)
श्वेता तिवारी
View this post on Instagram
अभिनेत्री श्वेता तिवारी बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं। लेकिन आपको बता दें कि वह पाकिस्तान के फिल्म सल्तनत में भी काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अंकित कौर भी इस फिल्म में काम कर चुकी हैं। (श्वेता तिवारी नेट वॉर्थ)
यह भी पढ़ें-संजय दत्त की इस हरकत से बेहद नाराज हो गए थे ऋषि कपूर
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों