herzindagi
sunjay dutt ranbir kapoor

संजय दत्त की इस हरकत से बेहद नाराज हो गए थे ऋषि कपूर

ऋषि कपूर भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन दत्त परिवार से उनके रिश्ते हमेशा ही अच्छे रहे। हालांकि, एक बार संजय दत्त की एक हरकत के कारण वे काफी नाराज हो गए थे।
Editorial
Updated:- 2024-01-14, 09:00 IST

ऋषि कपूर को हमेशा ही उनके बेेबाक अंदाज के लिए जाना जाता था। वह हमेशा अपनी बात खुलकर रखना पसंद करते थे और फैन्स को भी उनका यह अंदाज बेहद पसंद आता था। इतना ही नहीं, ऋषि कपूर अपने रिश्तों में भी ऐसे ही थे। जब उन्हें कोई बात अच्छी नहीं लगती थी, तो वे मन में गुबार रखने की जगह उसे सामने कह देना अधिक पसंद करते थे।

ऐसा ही एक किस्सा संजय दत्त और ऋषि कपूर के साथ हो चुका है। जब संजय दत्त की एक छोटी सी हरकत से ऋषि कपूर काफी नाराज हो गए थे। यहां तक कि उन्होंने संजय दत्त के सामने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। दरअसल, वह किस्सा ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर से जुड़ा था। तो चलिए जानते हैं कि वास्तव में ऋषि कपूर संजय दत्त की किस बात से खफा हो गए थे-

ऋषि कपूर और संजय दत्त की दोस्ती

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by rishikapoor (@rishi_kapoor_rk)

ऋषि कपूर और संजय दत्त के आपसी रिश्ते हमेशा से काफी अच्छे रहे हैं। हालांकि, उनके बीच में कभी-कभी कुछ छोटी-छोटी बातों को लेकर तकरार हो जाती है, लेकिन फिर भी इसका असर उनकी दोस्ती पर कभी नहीं पड़ा। यहां तक कि ऋषि कपूर और संजय दत्त के परिवारों में दोस्ती होने के कारण रणबीर कपूर भी हमेशा से ही संजय दत्त के काफी करीब रहे।

गिफ्ट की बाइक

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by rishikapoor (@rishi_kapoor_rk)

संजय दत्त रणबीर कपूर को बेहद प्यार करते हैं और हमेशा ही उनकी केयर करते हैं। संजय दत्त के लिए रणबीर छोटे भाई की तरह हैं और वे अक्सर रणबीर को तरह-तरह के  गिफ्ट्स देते हैं। कई बार तो वे रणबीर को अपनी फरारी कार में घुमाने भी ले जाते थे। यहां तक कि एक बार संजय दत्त ने रणबीर कपूर को उनके बर्थडे पर सुपरबाइक हार्ले डेविडसन गिफ्ट में दी थी। चूंकि ऋषि कपूर को बाइक से किसी तरह का लगाव नहीं था, इसलिए उन्होंने अपने पिता ऋषि कपूर को उस गिफ्ट के बारे में कुछ नहीं बताया। यहां तक कि उन्होंने संजय दत्त का दिया हुआ गिफ्ट कई दिनों तक पिता से छिपाकर रखा।

यह भी पढ़ें-चीनी कम' की चाइल्ड एक्ट्रेस Swini Khara ने रचाई शादी, सामने आई तस्वीरें

ऋषि कपूर हो गए खफा

भले ही रणबीर कपूर ने कुछ वक्त के लिए बाइक की बात ऋषि कपूर से छिपा ली, लेकिन एक दिन ऋषि कपूर को उस गिफ्ट के बारे में पता चल गया। जब ऋषि कपूर को बाइक की जानकारी हुई तो वे बेहद ही नाराज हो गए थे। यहां तक कि उन्होंने इस वजह से संजय दत्त को बुलाया और कहा कि मेरे बेटे को बिगाड़ना बंद करो उसे अपने जैसा मत बनाओ। 

बायोपिक में किया है काम

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by rishikapoor (@rishi_kapoor_rk)

संजय दत्त की बायोपिक संजू में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया। रणबीर ने इस रोल को बहुत ही बेहतरीन तरीके से स्क्रीन पर प्ले किया। एनिमल फिल्म से पहले संजू को ही रणबीर के करियर की बेहतरीन फिल्म माना जाता था। इस फिल्म में रणबीर ने रणबीर कपूर बनकर नहीं, बल्कि संजू बाबा की तरह स्क्रीन पर अपनी प्रेजेंस दी। वैसे रणबीर कपूर शुरुआत से संजय दत्त के फैन रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया थ कि पहली बार संजय दत्त को पापा के साथ एक फिल्म के सेट पर देखकर वे उनके फैन हो गए थे। इतना ही नहीं, रणबीर जब छोटे थे, तब उनकी अलमारी पर संजय दत्त का पोस्टर लगा होता था।

यह भी पढ़ें-Animal फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की ये दमदार फिल्में देखना ना भूलें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। 

Image Credit- instagram

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।