ऋषि कपूर को हमेशा ही उनके बेेबाक अंदाज के लिए जाना जाता था। वह हमेशा अपनी बात खुलकर रखना पसंद करते थे और फैन्स को भी उनका यह अंदाज बेहद पसंद आता था। इतना ही नहीं, ऋषि कपूर अपने रिश्तों में भी ऐसे ही थे। जब उन्हें कोई बात अच्छी नहीं लगती थी, तो वे मन में गुबार रखने की जगह उसे सामने कह देना अधिक पसंद करते थे।
ऐसा ही एक किस्सा संजय दत्त और ऋषि कपूर के साथ हो चुका है। जब संजय दत्त की एक छोटी सी हरकत से ऋषि कपूर काफी नाराज हो गए थे। यहां तक कि उन्होंने संजय दत्त के सामने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। दरअसल, वह किस्सा ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर से जुड़ा था। तो चलिए जानते हैं कि वास्तव में ऋषि कपूर संजय दत्त की किस बात से खफा हो गए थे-
ऋषि कपूर और संजय दत्त की दोस्ती
View this post on Instagram
ऋषि कपूर और संजय दत्त के आपसी रिश्ते हमेशा से काफी अच्छे रहे हैं। हालांकि, उनके बीच में कभी-कभी कुछ छोटी-छोटी बातों को लेकर तकरार हो जाती है, लेकिन फिर भी इसका असर उनकी दोस्ती पर कभी नहीं पड़ा। यहां तक कि ऋषि कपूर और संजय दत्त के परिवारों में दोस्ती होने के कारण रणबीर कपूर भी हमेशा से ही संजय दत्त के काफी करीब रहे।
गिफ्ट की बाइक
View this post on Instagram
संजय दत्त रणबीर कपूर को बेहद प्यार करते हैं और हमेशा ही उनकी केयर करते हैं। संजय दत्त के लिए रणबीर छोटे भाई की तरह हैं और वे अक्सर रणबीर को तरह-तरह के गिफ्ट्स देते हैं। कई बार तो वे रणबीर को अपनी फरारी कार में घुमाने भी ले जाते थे। यहां तक कि एक बार संजय दत्त ने रणबीर कपूर को उनके बर्थडे पर सुपरबाइक हार्ले डेविडसन गिफ्ट में दी थी। चूंकि ऋषि कपूर को बाइक से किसी तरह का लगाव नहीं था, इसलिए उन्होंने अपने पिता ऋषि कपूर को उस गिफ्ट के बारे में कुछ नहीं बताया। यहां तक कि उन्होंने संजय दत्त का दिया हुआ गिफ्ट कई दिनों तक पिता से छिपाकर रखा।
यह भी पढ़ें-चीनी कम' की चाइल्ड एक्ट्रेस Swini Khara ने रचाई शादी, सामने आई तस्वीरें
ऋषि कपूर हो गए खफा
भले ही रणबीर कपूर ने कुछ वक्त के लिए बाइक की बात ऋषि कपूर से छिपा ली, लेकिन एक दिन ऋषि कपूर को उस गिफ्ट के बारे में पता चल गया। जब ऋषि कपूर को बाइक की जानकारी हुई तो वे बेहद ही नाराज हो गए थे। यहां तक कि उन्होंने इस वजह से संजय दत्त को बुलाया और कहा कि मेरे बेटे को बिगाड़ना बंद करो उसे अपने जैसा मत बनाओ।
बायोपिक में किया है काम
View this post on Instagram
संजय दत्त की बायोपिक संजू में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया। रणबीर ने इस रोल को बहुत ही बेहतरीन तरीके से स्क्रीन पर प्ले किया। एनिमल फिल्म से पहले संजू को ही रणबीर के करियर की बेहतरीन फिल्म माना जाता था। इस फिल्म में रणबीर ने रणबीर कपूर बनकर नहीं, बल्कि संजू बाबा की तरह स्क्रीन पर अपनी प्रेजेंस दी। वैसे रणबीर कपूर शुरुआत से संजय दत्त के फैन रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया थ कि पहली बार संजय दत्त को पापा के साथ एक फिल्म के सेट पर देखकर वे उनके फैन हो गए थे। इतना ही नहीं, रणबीर जब छोटे थे, तब उनकी अलमारी पर संजय दत्त का पोस्टर लगा होता था।
यह भी पढ़ें-Animal फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की ये दमदार फिल्में देखना ना भूलें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों