Ileana D'Cruz ने दिया बेटे को जन्म, ऐसे शेयर की गुड न्यूज

ileana d cruz baby: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने अपने बेटे को जन्म दिया है और उसका नाम भी रिवील कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है। 

ileana d cruz baby name

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने बेहद क्यूट से बच्चे को जन्म दिया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने इससे पहले अप्रैल में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी जिसके बाद फैंस और कई सेलेब्स ने उन्हें जमकर बधाईयां दी थी। चलिए आपको बताते हैं कि इलियाना डिक्रूज ने अपने बेटे का क्या नाम रखा है।

इलियाना डिक्रूज ने बेटे का नाम किया रिवील

इलियाना डिक्रूज ने अपने बेटे का नाम भी फैंस के साथ शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उनके न्यूबॉर्न बेबी का नाम कोआ फीनिक्स डोलन है। इलियाना ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया, वैसे ही बॉलीवुड सेलेब्स और उनके फैंस उन्हें बधाई देने लगे। (एक्टिंग ही नहीं, बेहतरीन सिंगिंग भी करते हैं यह फिल्मी सितारे)

इन सेलेब्स ने दी इलियाना डिक्रूज को बधाई

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी, डब्बू रतनानी, हुमा कुरैशी, नरगिस फाखरी, सोफी चौधरी आदि कई सेलेब्स ने इलियाना डिक्रूज को उनके बेटे के जन्म पर बधाई दी और उनके बेबी को आशीर्वाद भी दिया।

इसे जरूर पढ़ें- शादी में महिला पंडित से लेकर अविवाहित मां तक बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने तोड़े समाज के दकियानुसी नियम

कब की थी इलियाना डिक्रूज ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट?

इलियाना डिक्रूज ने अप्रैल में ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो शेयर की थी। वहीं, इलियाना ने बेबी के पिता के बारे में अभी तक कोई जानकारी मीडिया से शेयर नहीं की है। हालांकि, इलियाना अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान सोशल मीडिया पर बच्चे के पिता की सराहना करती रही हैं।

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस इलियाना ने अपने पार्टनर के साथ डेट नाइट की कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थीं। इलियाना के पार्टनर कौन है और वह क्या करते हैं इसको लेकर एक्ट्रेस ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।इसे भी पढ़ें:इन एक्ट्रेस ने कर दिया प्रूव कि शादी नहीं है उम्र की मोहताज़

इलियाना डिक्रूज को हरजिंदगी की तरफ से बहुत-बहुत बधाईयां। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP